Breaking :
||झारखंड: स्कूल भवन के निर्माण व मरम्मत कार्य में लगे अभियंताओं को 30 जून तक हर हाल में कार्य पूरा करने का निर्देश, नहीं तो…||झारखंड की चार सीटों पर 63.14 फीसदी वोटिंग, सबसे ज्यादा सिंहभूम और सबसे कम पलामू में मतदान||पलामू में 59.99 फीसदी वोटिंग, नौ प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में बंद||कांग्रेस विधायक शिल्पी नेहा तिर्की के खिलाफ आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का मामला दर्ज||पलामू में एकतरफा वोटिंग को लेकर दो समुदायों के बीच झड़प||लातेहार की चुनावी सभा में मोदी पर जमकर बरसे कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे||पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की जमानत याचिका खारिज||रांची में कार से 4.56 लाख रुपये बरामद, तीन हिरासत में||पलामू में 64 लाख रुपये के स्प्रिट के साथ एक तस्कर गिरफ्तार||यदि आपके पास नहीं है वोटर आईडी कार्ड तो भी कर सकेंगे मतदान, जानिये कैसे
Tuesday, May 14, 2024
BIG BREAKING - बड़ी खबरपलामू प्रमंडलबरियातू न्यूज़बालूमाथलातेहार

लातेहार: बारियातू में मिलावटी अंग्रेजी शराब के साथ आरोपी दुकानदार गिरफ्तार, जेल

लातेहार : बालूमाथ पुलिस अनुमंडल क्षेत्र के बारियातू प्रखंड मुख्यालय स्थित सरकारी अंग्रेजी शराब दुकानदार की मिलीभगत से अवैध रूप से शराब में मिलावट करने और उसे ऊंचे दाम पर बेचने के आरोपी को थाना पुलिस ने शराब और कार के साथ गिरफ्तार कर लातेहार जेल भेज दिया है।

थाना प्रभारी राजा दिलावर ने बताया कि बालूमाथ एसडीपीओ आशुतोष कुमार सत्यम को मिली गुप्त सूचना के आधार पर टीम गठित कर यह कार्रवाई की गयी। पुलिस को सूचना मिली थी कि बालूभांग गांव निवासी अनुप कुमार केशरी सरकारी अंग्रेजी शराब कार (जेएच 01ईडब्ल्यू 9228 ) में लादकर जा रहा है।

लातेहार, पलामू और गढ़वा की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

इसके आधार पर पुलिस ने उस ब्रेजा कार का पीछा करते हुए बालूभांग गांव तक पहुंची और ओवरटेक कर उसे पकड़ लिया गया। लेकिन पुलिस को देखते ही ब्रेजा गाड़ी पर सवार अनुप कुमार केसरी भागने लगा, जिसे पुलिस खदेड़ कर पकड़ने में सफल रही।

पुलिस ने जांच के दौरान जब्त वाहन में 180 एमएल ऑफिसर चॉइस विस्की 24 बोतल, 180 एमएल मैकडॉवल विस्की 24 बोतल, 650 एमएल किंगफिसर बीयर 36 बोतल बरामद की।

जांच के दौरान पुलिस ने पाया कि यह अवैध काम सरकारी अंग्रेजी शराब विक्रेता मनोज प्रसाद, बनवारी उरांव की मिलीभगत से किया जा रहा था। जब्त शराब और गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ बरियातू थाना कांड संख्या 27/24 उत्पाद विभाग की धारा 272/273 और 47(ए) के तहत मामला दर्ज करते हुए आरोपी दुकानदार को न्यायिक हिरासत में लातेहार जेल भेज दिया गया है।

इस दौरान थाना सअनि नीरज कुमार दुबे, आरक्षी रोहित कुमार गुप्ता, अमरजीत राम, त्रिपुरारी सिंह, हवलदार भुनेश्वर राम ने सक्रिय भूमिका निभायी।

Balumath Latehar Latest News