Breaking :
||रांची: हरमू फल मंडी में लगी भीषण आग, मची अफरातफरी||पीएम मोदी पलामू, लोहरदगा और चाईबासा में जनसभाओं को करेंगे संबोधित||गांडेय सीट से कल नामांकन दाखिल करेंगी कल्पना सोरेन, सास और ससुर का लिया आशीर्वाद||रांची में बर्ड फ्लू, दो डॉक्टर समेत छह संक्रमित, किया गया क्वारंटाइन||गुमला: सिसई थाने का मुंशी रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार||गढ़वा: सरकारी आवास में फंदे से लटका मिला विशुनपुरा BDO का शव, मानसिक रूप से थे परेशान||पलामू: माओवादी राजेन्द्र भुइयां समेत दो गिरफ्तार, भरठुआ बंदूक समेत अन्य सामान बरामद||रांची के पूर्व सांसद रामटहल चौधरी ने छोड़ी कांग्रेस, टिकट नहीं मिलने से थे नाराज, 28 मार्च को कांग्रेस में हुए थे शामिल||चाचा के अंतिम संस्कार में शामिल नहीं हो पायेंगे पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, कोर्ट ने खारिज की अंतरिम जमानत याचिका||लातेहार: लोकसभा चुनाव को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने साझा की जानकारी, कहा…
Sunday, April 28, 2024
BIG BREAKING - बड़ी खबरपलामू प्रमंडलबरियातू न्यूज़बालूमाथलातेहार

लातेहार: बारियातू में मिलावटी अंग्रेजी शराब के साथ आरोपी दुकानदार गिरफ्तार, जेल

लातेहार : बालूमाथ पुलिस अनुमंडल क्षेत्र के बारियातू प्रखंड मुख्यालय स्थित सरकारी अंग्रेजी शराब दुकानदार की मिलीभगत से अवैध रूप से शराब में मिलावट करने और उसे ऊंचे दाम पर बेचने के आरोपी को थाना पुलिस ने शराब और कार के साथ गिरफ्तार कर लातेहार जेल भेज दिया है।

थाना प्रभारी राजा दिलावर ने बताया कि बालूमाथ एसडीपीओ आशुतोष कुमार सत्यम को मिली गुप्त सूचना के आधार पर टीम गठित कर यह कार्रवाई की गयी। पुलिस को सूचना मिली थी कि बालूभांग गांव निवासी अनुप कुमार केशरी सरकारी अंग्रेजी शराब कार (जेएच 01ईडब्ल्यू 9228 ) में लादकर जा रहा है।

लातेहार, पलामू और गढ़वा की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

इसके आधार पर पुलिस ने उस ब्रेजा कार का पीछा करते हुए बालूभांग गांव तक पहुंची और ओवरटेक कर उसे पकड़ लिया गया। लेकिन पुलिस को देखते ही ब्रेजा गाड़ी पर सवार अनुप कुमार केसरी भागने लगा, जिसे पुलिस खदेड़ कर पकड़ने में सफल रही।

पुलिस ने जांच के दौरान जब्त वाहन में 180 एमएल ऑफिसर चॉइस विस्की 24 बोतल, 180 एमएल मैकडॉवल विस्की 24 बोतल, 650 एमएल किंगफिसर बीयर 36 बोतल बरामद की।

जांच के दौरान पुलिस ने पाया कि यह अवैध काम सरकारी अंग्रेजी शराब विक्रेता मनोज प्रसाद, बनवारी उरांव की मिलीभगत से किया जा रहा था। जब्त शराब और गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ बरियातू थाना कांड संख्या 27/24 उत्पाद विभाग की धारा 272/273 और 47(ए) के तहत मामला दर्ज करते हुए आरोपी दुकानदार को न्यायिक हिरासत में लातेहार जेल भेज दिया गया है।

इस दौरान थाना सअनि नीरज कुमार दुबे, आरक्षी रोहित कुमार गुप्ता, अमरजीत राम, त्रिपुरारी सिंह, हवलदार भुनेश्वर राम ने सक्रिय भूमिका निभायी।

Balumath Latehar Latest News