Breaking :
||पुलिस को चकमा देकर जयराम महतो फरार, भगाने के आरोप में 11 नामजद और 15 हज़ार अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज||पलामू: बेटे ने किया प्रेम विवाह तो पिता को मारी गोली, दो आरोपी गिरफ्तार||कार व बाइक की टक्कर में होमगार्ड का जवान, पत्नी और दो बच्चों की मौत, मौत से जूझ रहा घर का आखिरी चिराग||संजय सेठ ने रांची लोकसभा सीट से किया नामांकन, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री ने कहा- सनातन धर्म के सम्मान के लिए भाजपा को चुनें||कल से पीएम मोदी का दो दिवसीय झारखंड दौरा, रांची में रोड शो, पलामू, लोहरदगा व चाईबासा में सभा||पलामू में माओवादियों ने लगाये चुनाव बहिष्कार के पोस्टर||रांची में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, महिला सरगना समेत सात गिरफ्तार||लातेहार: फंदे से लटका मिला विवाहिता का शव, मायके वालों ने ससुराल वालों पर लगाया दहेज के लिए हत्या का आरोप||केंद्रीय गृह मंत्री के फर्जी वीडियो मामले में दिल्ली पुलिस सख्त, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष को भेजा नोटिस||नामांकन के बाद जयराम महतो गिरफ्तार, समर्थक भड़के
Friday, May 3, 2024
BIG BREAKING - बड़ी खबरझारखंडरांची

पलामू समेत इन तीन जिलों में गाड़ी से 39 लाख कैश बरामद, जांच में जुटी पुलिस

Palamu Saraikela Bokaro Cash Recovered

चुनाव आयोग के द्वारा झारखंड में लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर आदर्श आचार संहिता को सख्ती से लागू कराया जा रहा है। अंतरराज्यीय और अंतरजिला सीमाओं पर चेक पोस्ट बनाकर आने-जाने वाले वाहनों की सख्ती से जांच की जा रही है। इस बीच झारखंड के तीन जिलों पलामू, सरायकेला और बोकारो में वाहन चेकिंग के दौरान अलग-अलग वाहनों से 39 लाख रुपये कैश बरामद किये गये हैं। तीनों मामलों की गहनता से जांच की जा रही है।

पलामू : लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर आदर्श आचार संहिता का अनुपालन सख्ती से कराया जा रहा है। इसके लिए अलग अलग कोषांग का गठन किया गया है। इसमें शामिल पदाधिकारी कार्रवाई कर रहे हैं। 50 हजार से अधिक नगदी लेकर चलने पर फ्लाइंग स्क्वाड टीम जांच कर कार्रवाई कर रही है।

इसी कड़ी में शनिवार को जिला मुख्यालय मेदिनीनगर से सटे चैनपुर थाना क्षेत्र के शाहपुर-गढ़वा मार्ग पर मंगरदाहा घाटी में वाहन जांच के दौरान पुलिस ने एक स्कार्पियो (जेएच 03 एएम 5720) से 15 लाख रुपये नगद बरामद किया है। एफएसटी टीम रुपये को बरामद करने के बाद उसे जब्त कर ट्रेजरी में जमा करा दी है। इस संबंध में आयकर विभाग को जानकारी दी गयी है। जांच की जा रही है। इस पैसे को लाये जाने का मजबूत आधार कागजात नहीं मिलने पर एफआइआर दर्ज कर कार्रवाई की जायेगी।

डीएसपी मणिभूषण प्रसाद ने चैनपुर थाना क्षेत्र से नगद बरामद होने की पुष्टि की है। चैनपुर के प्रभारी थाना प्रभारी रंजीत कुमार ने भी जानकारी दी है कि शाहपुर से दो तीन किलोमीटर आगे गढ़वा रोड के मंगरदाहा घाटी में जांच के दौरान एफएसटी टीम ने स्कार्पियो से 15 लाख रूपए बरामद किया है। बरामदगी के दौरान टीम द्वारा वीडियोग्राफी-फोटोग्राफी सहित अन्य तकनीकी कार्रवाई की है, ताकि पुख्ता प्रमाण रह सके।

जानकारी मिली है कि 15 लाख रुपये मेदिनीनगर के शिवाजी मैदान के पास रहने वाले विनय कुमार सिंह के वाहन से बरामद हुए हैं। विनय ने पूछताछ के दौरान बताया है कि सारे रुपये वह अपने रिश्तेदार अमरेन्द्र सिंह के गढ़वा मेराल स्थित पेट्रोल पंप से लेकर आ रहे थे। 15 से 20 दिन पेट्रोल-डीजल सेल के सारे पैसे हैं। अमरेन्द्र सिंह बंगलौर में हैं। पंप में पैसे ज्यादा जमा होने के कारण उसे जमा कराने के लिए बोला गया था। सारे पैसे बैंक में जमा करने थे। इस संबंध में पेट्रोल पंप के सभी तरह के दस्तावेज एफएसटी टीम को जमा कराये गये हैं।

सरायकेला : लोकसभा चुनाव को देखते हुए की जा रही वाहन चेकिंग के दौरान शुक्रवार की देर रात सरायकेला में आदित्यपुर पुलिस ने टोल ब्रिज मोड़ पर एक कार से 22.30 लाख रुपये बरामद किये हैं। बरामद रुपये किसके हैं और कहां से लाये जा रहे थे, इसकी जांच एसपी मनीष टोप्पो के निर्देश पर शुरू की गयी है।

थाना प्रभारी नितिन कुमार सिंह ने शनिवार को बताया कि एसपी को मिली गुप्त सूचना के आधार पर एसडीपीओ के निर्देश पर टोल ब्रिज के समीप चेकिंग की जा रही थी। फिलहाल जिनके पास से पैसे बरामद किये गये हैं उन्हें पैसों से संबंधित ब्यौरा देने को कहा गया है।

बोकारो : लोकसभा चुनाव को लेकर पुलिस की टीमें लगातार चेकिंग अभियान चला रही हैं। इसी कड़ी में झारखंड-बंगाल की सीमा पर पिंड्राजोरा में मिर्धा चेक पोस्ट से पुलिस ने एक वाहन से 1.70 लाख रुपये बरामद किये।

जानकारी के अनुसार एसडीपीओ प्रवीण कुमार सिंह, चास सीओ दिवाकर दुबे व पिंड्राजोरा थाना प्रभारी रवीन्द्र कुमार की टीम ने मिर्धा चेक पोस्ट पर चेकिंग के दौरान एक कार से एक लाख 70 हजार रुपये बरामद किये। बरामद रुपये के संबंध में पुलिस कार सवार व्यक्ति से पूछताछ कर रही है। कार पश्चिम बंगाल से बोकारो आ रही थी।

आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद किसी भी व्यक्ति को अपने साथ 50,000 रुपये तक नकदी लेकर यात्रा करने पर कोई रोक नहीं है। लेकिन अगर कोई 50,000 रुपये से ज्यादा कैश लेकर यात्रा करता है तो पुलिस प्रशासन संबंधित व्यक्ति से पूछताछ करने के अलावा पैसे जब्त कर सकती है। इसके लिए प्रावधान है कि अगर किसी को 50 हजार रुपये से अधिक कैश ले जाना है तो उसे अपने पहचान पत्र के अलावा पैसे निकालने से संबंधित पर्ची और पैसे कहां इस्तेमाल होंगे, इसका प्रमाण भी साथ रखना होगा।

Palamu Saraikela Bokaro Cash Recovered