Tuesday, November 12, 2024
BIG BREAKING - बड़ी खबरपलामू प्रमंडललातेहार

लातेहार: अपहरण के आरोपी द्वारा जेल से धमकी दिये जाने से भयभीत मुखिया ने एसपी को आवेदन देकर की कार्रवाई की मांग

लातेहार : जिले के छिपादोहर थाना क्षेत्र के चुंगरू पंचायत के मुखिया बलदेव परहिया ने अपहरणकर्ता द्वारा जेल से धमकी देने के मामले में एसपी लातेहार को आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है।

मुखिया बलदेव परहिया ने बताया कि हमारे पंचायत-चुंगरू में कुछ दिन पूर्व परहिया आदिम जनजाति के पाँच नाबालिक लड़की को ग्राम नावाडीह के ही कलिम अंसारी पिता सतमुदीन मियां लेकर दिल्ली बेचने के लिए ले जा रहा था। जिसे सभी लड़की के माता पिता के द्वारा छिपादोहर थाना में लिखित आवेदन दिया गया। कुछ ही दिन में लातेहार पुलिस के द्वारा अपहरणकर्ता कलिम अंसारी पकड़ा गया और पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लातेहार जेल भेज दिया।

लातेहार, पलामू और गढ़वा की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

मुखिया ने कहा कि अब कलिम अंसारी लातेहार जेल से ही धमकी दे रहा है – कि बाहर निकलने के बाद जान मार‌ देंगे। यह जानकारी मुझे काॅल रिकॉर्डिंग के द्वारा मिली, दो मिनट 16 सेकंड का काॅल रिकॉर्डिंग वायरल होने पर मुझे किसी व्यक्ति ने सुनाया जो रिकार्डिंग मेरे पास भी उपलब्ध है। सुनने के बाद मोबाइल नंबर को पता किया तो पता चला कि यह नंबर रफीक अंसारी पिता सलिमन अंसारी ग्राम जेरुवा, थाना मनिका का है, जो जेल से कलिम अंसारी और रफीक अंसारी के बीच बात हुई है।जिसमें उल्टा केस में फंसाने व जान मारने की चर्चा दोनों के बीच हुई है।

मुखिया ने आगे कहा कि मैं धमकी भरा कॉल रिकॉर्डिंग सुनकर भयभीत हुं। इसे‌ जांच करते हुए कलीम के साथ इस योजना में शामिल रफीक अंसारी पर भी कानूनी कार्रवाई की जाये।