Breaking :
||रांची: हरमू फल मंडी में लगी भीषण आग, मची अफरातफरी||पीएम मोदी पलामू, लोहरदगा और चाईबासा में जनसभाओं को करेंगे संबोधित||गांडेय सीट से कल नामांकन दाखिल करेंगी कल्पना सोरेन, सास और ससुर का लिया आशीर्वाद||रांची में बर्ड फ्लू, दो डॉक्टर समेत छह संक्रमित, किया गया क्वारंटाइन||गुमला: सिसई थाने का मुंशी रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार||गढ़वा: सरकारी आवास में फंदे से लटका मिला विशुनपुरा BDO का शव, मानसिक रूप से थे परेशान||पलामू: माओवादी राजेन्द्र भुइयां समेत दो गिरफ्तार, भरठुआ बंदूक समेत अन्य सामान बरामद||रांची के पूर्व सांसद रामटहल चौधरी ने छोड़ी कांग्रेस, टिकट नहीं मिलने से थे नाराज, 28 मार्च को कांग्रेस में हुए थे शामिल||चाचा के अंतिम संस्कार में शामिल नहीं हो पायेंगे पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, कोर्ट ने खारिज की अंतरिम जमानत याचिका||लातेहार: लोकसभा चुनाव को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने साझा की जानकारी, कहा…
Monday, April 29, 2024
BIG BREAKING - बड़ी खबरझारखंडसंथाल परगना

झारखंड: स्कूल में शिक्षिका ने मारा थप्पड़ तो छात्रा ने कर ली खुदकुशी, पैकेट में पुलिस के नाम छोड़ा सुसाइड नोट, जानें वजह

धनबाद : तेतुलमारी में संचालित धनबाद संत जेवियर्स स्कूल में 10वीं की 17 वर्षीय छात्रा उषा कुमारी ने क्लास में टीचर द्वारा थप्पड़ मारने के बाद फांसी लगा ली। उषा तेतुलमारी हनुमानगढ़ी के दिवंगत विजय बाउरी की बेटी थीं। जिस वक्त उसने फांसी लगायी उस वक्त घर में कोई नहीं था। मां वंदना देवी पड़ोस में गयी थी, भाई-बहन भी नहीं थे।

जब वह वापस लौटी तो देखा कि उषा स्कूल ड्रेस में दुपट्टे के सहारे पंखे से लटकी हुई थी। शोर मचाने पर आसपास के लोग एकत्र हो गये। उषा के शव को फंदे से नीचे उतारा गया। सूचना पर तेतुलमारी पुलिस भी पहुंची। पुलिस ने शव की जांच की तो तेतुलमारी थाने के नाम से एक सुसाइड नोट मिला, जिसमें शिक्षिका सिंधु सिंह द्वारा थप्पड़ मारने के बाद आत्महत्या करने की बात लिखी थी। उसने मौत के बाद शिक्षिका के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए एसएनएमएमसीएच भेज दिया।

मेकअप करने पर मारा थप्पड़

वहीं, आरोपी शिक्षिका सिंधु सिंह ने कहा कि छात्रा को मेकअप को लेकर डांटने के बाद थप्पड़ मारा था, जो उसकी भलाई के लिए था। इसके बाद क्या हुआ इसकी उन्हें कोई जानकारी नहीं है।

छात्रा ने सुसाइड नाेट में लिखा…

सेवा में, तेतुलमारी थाना प्रभारी महाेदय, विषय-बेइज्जत कर स्कूल से निकाल दिया गया…अपना नाम, पता लिखने के बाद लिखा है.. मेरी समस्या है कि मैं धनबाद संत जेवियर स्कूल की छात्रा हूं। आज स्कूल में एक शिक्षिका ने मुझे सबके सामने थप्पड़ मारा। पूरे बच्चाें के सामने मुझे बेइज्जत कर स्कूल से बाहर कर दिया।

इस बेइज्जती काे नहीं सह पा रही हूं। जिस कारण मैं खुदकुशी कर रही हूं। शिक्षिका का नाम सिंधु मैडम और स्कूल के प्रधानाध्यापक आरके सिंह हैं। मेरी खुदकुशी की करने की वजह सिर्फ और सिर्फ सिंधु मिस हैं। मेरी समस्या पर गौर करें और मेरे मरने के बाद सिंधु मैडम पर जल्द से जल्द कार्रवाई की जाये।

मां के साथ आयी, फिर घर चली गयी

स्कूल के प्रिंसिपल आरके सिंह ने बताया कि स्कूल का नियम है कि कोई भी छात्रा आधुनिक कपड़े और मेकअप करके स्कूल नहीं आ सकती। सोमवार को जब वह स्कूल आयी तो असेंबली में उसका मेकअप देखकर टीचर ने उसे डांट दिया। इसके बाद छात्रा छुट्टी लेकर घर चली गयी।

कुछ देर बाद वह अपनी मां के साथ स्कूल आयी और घटना की शिकायत की। उन्होंने आश्वासन दिया कि शिक्षक को स्कूल के नियमों के अनुसार दंडित किया जायेगा। बाद में वह अपनी मां के साथ घर चली गयी। उसे इस बात का अंदाजा नहीं था कि वह इतना बड़ा कदम उठा लेगी।