धनबाद जेल में बंद पूर्व मेयर नीरज सिंह हत्याकांड के आरोपी अमन सिंह की गोली मारकर हत्या
धनबाद : कोयला नगरी धनबाद के जेल में बड़ी घटना घटी है। पूर्व मेयर नीरज सिंह हत्याकांड में जेल में बंद शूटर अमन सिंह पर फायरिंग की गयी है। फायरिंग की इस घटना के बाद धनबाद मंडल कारा में अफरा-तफरी का माहौल बन गया, जिसके बाद पगली बेल बजानी पड़ी।
घायल अवस्था में शूटर अमन सिंह को इलाज के लिए एसएनएमएमसीएच भेजा गया जहां उसकी मौत हो गयी। अमन सिंह की मौत की आधिकारिक पुष्टि भी हो गयी है। मामले की जानकारी मिलते ही डीसी वरुण रंजन, एसएसपी संजीव कुमार, एसडीएम उदय रजक, सिटी एसपी, डीएसपी समेत दर्जनों अधिकारी जेल पहुंचे। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
इस घटना के बाद मामले की जांच के लिए राज्य मुख्यालय से राज्य स्तरीय तीन सदस्यीय टीम को धनबाद भेजा गया है, जो इस बात की जांच करेगी कि गोलीबारी की घटना कैसे हुई।
Dhanbad jail Aman Singh shot dead