लातेहार: बालूमाथ थाने का सहायक पुलिसकर्मी 21 घंटे से लापता, अनहोनी की आशंका से परिजन चिंतित
Balumath Policeman Missing News
शशि भूषण गुप्ता/बालूमाथ
लातेहार : बालूमाथ थाना में पदस्थापित सहायक पुलिसकर्मी जयराम कुमार पिछले 21 घंटे से लापता है। लापता सहायक पुलिसकर्मी बालूमाथ थाना सीमा क्षेत्र से सटे बरियातू थाना क्षेत्र के राजगुरु गांव निवासी आदित्य साव का बड़ा बेटा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, वह सोमवार की सुबह ड्यूटी के लिए बालूमाथ थाना आया था, जिसके बाद तबीयत खराब होने के कारण वह दोपहर 12:00 बजे स्वास्थ्य जांच के लिए बालूमाथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचा। इसके बाद उसकी मुलाकात बालूमाथ प्रखंड मुख्यालय के आदर्श नगर मोहल्ले में एक परिचित से हुई। वह इस व्यक्ति के घर चला गया। परिचित के घर पर भी उसकी तलाश की गयी लेकिन कुछ पता नहीं चल सका।
लातेहार, पलामू और गढ़वा की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें
लापता सहायक पुलिसकर्मी जयराम कुमार ने दोपहर 12:00 बजे अपने भाई श्रीराम कुमार को बताया था कि मेरी तबीयत ठीक नहीं है, मैं घर आ रहा हूं। तभी से उसका मोबाइल भी बंद बता रहा है। लापता सहायक पुलिसकर्मी की आखिरी मोबाइल लोकेशन बालूमाथ प्रखंड मुख्यालय के आदर्श नगर मोहल्ले के आसपास का बताया जा रहा है।
लापता सहायक पुलिसकर्मी के भाई श्रीराम कुमार ने बालूमाथ थाने में अपने भाई के लापता होने की शिकायत दर्ज करायी है। जिसके आधार पर बालूमाथ थाना पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है। पुलिस के द्वारा सभी पहलुओं पर जांच शुरू कर दी गयी है।
इधर परिजन किसी अनहोनी को लेकर चिंतित नजर आ रहे हैं और परिजन भी जयराम कुमार की तलाश में जुटे हुए हैं। सहायक पुलिसकर्मी जयराम कुमार की हर गतिविधि की जांच की जा रही है। आशंका है कि जल्द ही गुमशुदगी का मामला सुलझ जायेगा।
Balumath Policeman Missing News