Breaking :
||हेमंत सरकार पर जमकर बरसे बाबूलाल, कहा- भाजपा की सरकार बनी तो छह महीने में भरे जायेंगे सभी रिक्त पद||पलामू: किशोर के साथ अप्राकृतिक दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार, जेल||पलामू: अनियमितता बरतने के आरोप में चार राशन डीलरों के लाइसेंस निलंबित||पूर्वी सिंहभूम बना डेंगू और रांची चिकनगुनिया का हॉटस्पॉट, जानिये किस जिले में अब तक मिले कितने मरीज||जड़ से खत्म कर दिया जायेगा झारखंड से नक्सलवाद : राज्यपाल||लातेहार: स्कूलों में शिक्षकों की कमी के खिलाफ मनिका में छात्रों व अभिभावकों ने किया प्रदर्शन||झारखंड में 15 सीओ की ट्रांसफर-पोस्टिंग, अधिसूचना जारी||झारखंड प्रशासनिक सेवा के 12 प्रतीक्षारत अधिकारियों की पोस्टिंग||लातेहार: कस्तूरबा विद्यालय में शॉर्ट सर्किट से भगदड़ समेत बालूमाथ की पांच खबरें||लातेहार: छिपादोहर में JJMP का एरिया कमांडर हथियार के साथ गिरफ्तार
Saturday, September 30, 2023
BIG BREAKING - बड़ी खबरपलामू प्रमंडलबालूमाथलातेहार

लातेहार: बालूमाथ में मवेशी बचाने में फुटबॉल खिलाड़ियों से भरी ऑटो दुर्घटनाग्रस्त, एक की मौत, 5 घायल, एक रेफर

शशि भूषण गुप्ता/बालूमाथ

लातेहार : मंगलवार की देर शाम करीब 7:30 बजे बालूमाथ-लातेहार मार्ग पर ओल्हेपाट झिकिया पुल के पास मवेशी बचाने के क्रम में फुटबॉल खिलाड़ियों से भरी एक ऑटो दुर्घटनाग्रस्त हो गयी। इस दुर्घटना में एक ऑटो सवार युवक की मौत हो गयी, जबकि 5 अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गये।

मृतक की पहचान बालूमाथ थाना क्षेत्र के दिरीदाग ग्राम निवासी परमेश्वर नायक का 25 वर्षीय पुत्र शिव कुमार नायक के रूप में हुई है। जबकि घायलों में दिरीदाग ग्राम के ही नंदकिशोर नायक के पुत्र रोशन कुमार, नरेश नायक का पुत्र मनोहर नायक, भुनेश्वर नायक का पुत्र संदीप नायक, नरेश नायक का पुत्र अमित नायक व बरन नायक का पुत्र दीपक नायक शामिल है।

लातेहार, पलामू और गढ़वा की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

हालांकि सभी घायलों को गंभीरा अवस्था में बालूमाथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लाया गया जहां डॉक्टर सुरेंद्र कुमार एवं डॉ संजय सिद्धार्थ ने जांच के बाद घायल शिवकुमार नायक को मृत घोषित कर दिया। जबकि शेष घायलों का इलाज बालूमाथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में किया जा रहा है। घायलों में मनोहर नायक की स्थिति को गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए रांची रिम्स रेफर कर दिया गया हैँ।

मिली जानकारी के अनुसार सभी लोग ऑटो पर सवार होकर चतरा जिले के लावालोंग थाना क्षेत्र अंतर्गत कल्याणपुर में फुटबॉल टूर्नामेंट खेलने गये थे। फुटबॉल टूर्नामेंट खेलकर सभी देर शाम अपने घर लौट रहे थे। इसी दौरान ओल्हेपाट ग्राम स्थित झिकिया पुल के पास मवेशी बचाने के क्रम में ऑटो दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस घटना में एक युवक की भी मौत हो गयी है।

इधर इस घटना के बाद से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। वहीं बालूमाथ थाना पुलिस बालूमाथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचकर मामले की छानबीन कर रही है।

Latehar Balumath News Today