लोहरदगा: बाइक सवार अपराधियों ने जमीन कारोबारी को मारी गोली, मौत
लोहरदगा : सेन्हा थाना क्षेत्र के सेरेंगहातु गांव में स्थित एक सैलून में सोमवार की सुबह बदमाशों ने जमीन कारोबारी नरेश साहू उर्फ शिबू साहू (48) की गोली मारकर हत्या कर दी। नरेश साहू जिले के सोबरन टोली के रहने वाले थे। घटना के बाद बदमाश मौके से फरार हो गये।
बताया जाता है कि घटना उस वक्त हुई, जब नरेश साहू सेरेंगहातु स्थित रामजतन साहू के मकान में स्थित सैलून में सेविंग करा रहे थे। इसी दौरान बाइक सवार दो लोग दुकान में घुसे और नरेश के सिर में गोली मारकर फरार हो गये। गोली लगने के बाद उनकी मौके पर ही मौत हो गयी। इस दौरान सैलून में काफी लोग मौजूद थे, लेकिन किसी ने भी बदमाशों को पकड़ने की कोशिश नहीं की।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दो से तीन लोग बाइक पर सवार होकर आये थे और घटना को अंजाम देकर फरार हो गये। नरेश साहू जमीन से जुड़ा काम करते थे। सीमेंट का भी उनका कारोबार था।
एसपी हारिश बिन जमा ने बताया कि पुलिस ने इस मामले में सैलून संचालक के साथ दो लोगों को हिरासत में लिया है। मामले की जांच की जा रही है।
Lohardaga Murder News Today