Breaking :
||पुलिस को चकमा देकर जयराम महतो फरार, भगाने के आरोप में 11 नामजद और 15 हज़ार अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज||पलामू: बेटे ने किया प्रेम विवाह तो पिता को मारी गोली, दो आरोपी गिरफ्तार||कार व बाइक की टक्कर में होमगार्ड का जवान, पत्नी और दो बच्चों की मौत, मौत से जूझ रहा घर का आखिरी चिराग||संजय सेठ ने रांची लोकसभा सीट से किया नामांकन, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री ने कहा- सनातन धर्म के सम्मान के लिए भाजपा को चुनें||कल से पीएम मोदी का दो दिवसीय झारखंड दौरा, रांची में रोड शो, पलामू, लोहरदगा व चाईबासा में सभा||पलामू में माओवादियों ने लगाये चुनाव बहिष्कार के पोस्टर||रांची में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, महिला सरगना समेत सात गिरफ्तार||लातेहार: फंदे से लटका मिला विवाहिता का शव, मायके वालों ने ससुराल वालों पर लगाया दहेज के लिए हत्या का आरोप||केंद्रीय गृह मंत्री के फर्जी वीडियो मामले में दिल्ली पुलिस सख्त, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष को भेजा नोटिस||नामांकन के बाद जयराम महतो गिरफ्तार, समर्थक भड़के
Friday, May 3, 2024
BIG BREAKING - बड़ी खबरचतराझारखंड

चतरा: माओवादी सबजोनल कमांडर बबन भोक्ता गिरफ्तार, दो केन बम समेत अन्य विस्फोटक बरामद

चतरा : चतरा पुलिस ने एक बड़ी कामयाबी हासिल की है। पुलिस ने प्रतिबंधित भाकपा माओवादी संगठन के सक्रिय सबजोनल कमाण्डर बबन भोक्ता उर्फ बबन को गिरफ्तार किया है। इसके पास से दो-दो किलो का दो केन बम और 20 इलेक्ट्रॉनिक डेटोनेटर, फ्लैश हेडर और बैटरी बरामद किया गया है।

एसपी राकेश रंजन ने शनिवार को बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि प्रतिबंधित भाकपा माओवादी संगठन के सक्रिय सब-जोनल कमाण्डर बबन भोक्ता उर्फ बबन संगठन के विस्तार करने और किसी बड़ी घटना के अंजाम देने के लिए अपने घर नौकाडीह प्रतापपुर के तरफ आया हुआ है।

सूचना के के बाद अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी अविनाश कुमार के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। टीम ने छापेमारी करते हुए भाकपा माओवादी संगठन के सक्रिय सबजोनल कमाण्डर बबन भोक्ता उर्फ बबन को नौकाडीह के हारा गांव से गिरफ्तार कर लिया।

एसपी ने बताया कि पूछताछ के क्रम में इसने स्वीकार किया कि पुलिस बल को क्षति पहुंचाने की नियत से अरविन्द भुईयां के साथ मिलकर हारा नकटईया पहाड़ में केन बम लगाकर रखे हुए है, जिसके निशानदेही पर दो-दो किलो का केन बम, 20 इलेक्ट्रॉनिक डेटोनेटर, फ्लैशहैडर, बैट्री बरामद किया। गिरफ्तार नक्सली भाकपा माओवादी संगठन में करीब 12 वर्षों से सक्रिय है और अपने दस्ता सदस्यों के साथ मिलकर कई बड़े घटनाये कारित की गयी है। एसपी ने बताया कि इसके खिलाफ चतरा जिले में पांच मामले दर्ज हैं।

एसपी ने बताया कि छापेमारी टीम में हंटरगंज थाना प्रभारी सनोज कुमार चौधरी, गुलाम सरवर, नितेश कुमार दुबे, सत्यवान कुमार, नंदकुमार भगत और झारखंड जगुआर और बीडीएस टीम शामिल थे।

इन घटनाओं में रही है शामिल

हंटरगंज थाना के पतसुगिया के पास निर्माण किये जा रहे पुलिया में लेवी के लिए मजदूर के साथ मारपीट कर मोबाईल छीन लिये थे। माह मई-जुन 2023 में बिहार, गया के बिकोपुर जंगल में पुलिस के साथ आमना-सामना हुई थी जिसमें माओवादी का हथियार पुलिस की ओर से पकड़ा गया था।

माह अगस्त 2023 में पलामू, छतरपुर महुडर गांव में सड़क निर्माण में लगे तीन हाईवा, एक रोड रोलर, एक मिक्सर, एक ग्रेडर, एक ट्रैक्टर आए एक मोटरसाईकिल को लेवी नहीं देने के आरोप में जला दिया था। इसके अलावे भी कई घटनायें कारित की गयी है।

Chatra News Maoist Arrested