Monday, December 9, 2024
BIG BREAKING - बड़ी खबर

लातेहार: नेतरहाट के पर्यटन स्थलों में चल रही योजनाओं को जल्द पूरा करने का डीसी ने दिया निर्देश

लातेहार : उपायुक्त हिमांशु मोहन की अध्यक्षता में बुधवार को नेतरहाट में पर्यटन स्थलों के विकास से संबंधित कार्यों की प्रगति की समीक्षा की गयी। इस बैठक में उपायुक्त ने नेतरहाट अंतर्गत पर्यटन स्थलों को विकसित करने के लिए चलायी जा रही योजनाओं की प्रगति की विस्तृत समीक्षा की तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। उन्होंने अधिकारियों को गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देते हुए सभी चल रही योजनाओं को जल्द से जल्द पूरा करने का निर्देश दिया।

बैठक में उपायुक्त ने नेतरहाट पर्यटन क्षेत्र अंतर्गत सभी आंतरिक सड़कों की मरम्मत एवं सौंदर्यीकरण तथा प्रवेश मार्गों पर स्वागत द्वार के निर्माण के संबंध में जानकारी ली तथा इससे संबंधित कार्यों को शीघ्र पूरा करने का निर्देश दिया।

लातेहार, पलामू और गढ़वा की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

उपायुक्त ने नेतरहाट पर्यटन क्षेत्र में ठोस अपशिष्ट प्रबंधन के संबंध में जानकारी ली। प्रखंड विकास पदाधिकारी महुआडांड़ ने बताया कि नेतरहाट क्षेत्र से कूड़ा उठाने के लिए दो वाहन एवं सफाई कर्मियों की व्यवस्था की गयी है। इसके अलावा, उपायुक्त ने नेतरहाट पर्यटन क्षेत्र को नो प्लास्टिक जोन घोषित करने के संबंध में आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश अनुमंडल पदाधिकारी, महुआडांड़ को दिया।

बैठक में अपर समाहर्ता ने बताया कि नेतरहाट में योगा हेल्थ रिट्रीट सेंटर के निर्माण के लिए जमीन चिन्हित कर ली गयी है और चिन्हित जमीन से संबंधित जानकारी पत्राचार के माध्यम से स्वास्थ्य विभाग को दे दी गयी है। बैठक में नेतरहाट झील में नाव परिचालन को लेकर भी चर्चा हुई। बैठक में नेतरहाट में पर्यटन के विकास से संबंधित कई अन्य बिंदुओं पर भी चर्चा की गयी।

बैठक में उप विकास आयुक्त आलोक शिकारी कच्छप, अनुमंडल पदाधिकारी, महुआडांड नीत निखिल सुरीन, सिविल सर्जन डॉ अशोक कुमार, विशेष कार्य पदाधिकारी जिला गोपनीय शाखा श्रेयांश, जिला योजना पदाधिकारी संतोष भगत समेत विभिन्न विभागों के पदाधिकारी उपस्थित थे।

Jharkhand Netarhat tourist spot