लातेहार: सिंचाई के दौरान करंट लगने से मासूम की मौत, पांच बहनों में इकलौता भाई था उज्जवल
लातेहार : सदर थाना क्षेत्र के मानिकपुरा गांव में बिजली पंप से धान की सिंचाई करने के दौरान करंट लगने से एक मासूम बच्चे की मौत हो गयी। मृत मासूम बच्चे की पहचान मानिकपुरा गांव निवासी रंजन यादव के पांच वर्षीय पुत्र उज्जवल यादव के रूप में की गयी है। वह अपनी पांच बहनों के बीच इकलौता भाई था। हादसे के बाद परिजनों में मातम का माहौल है। सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है।

बताया जाता है कि रंजन यादव की पत्नी अपने घर के सामने कुएं में मोटर लगाकर धान में पानी डाल रही थी। इसी बीच रंजन यादव का पांच वर्षीय पुत्र उज्जवल यादव खेलते-खेलते मोटर के पास पहुंच गया। जहां पहले से कटे बिजली के तार के संपर्क में आने से उज्जवल यादव की मौके पर ही मौत हो गयी। हालांकि, परिजनों द्वारा आनन-फानन में सदर अस्पताल लाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। पोस्टमार्टम बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है।
लातेहार, पलामू और गढ़वा की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें
इधर, बिजली विभाग के कनीय अभियंता अंकित कुमार ने बताया कि बच्चे की मौत की जानकारी मिली है। बच्चे की मौत कैसे हुई इसकी जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि जल संचयन के दौरान लोगों द्वारा बरती जा रही लापरवाही के कारण ऐसी घटनाएं हो रही हैं।
बताया जा रहा है कि गांव के अधिकांश लोग पिछले कई महीनों से अवैध रूप से जर्जर तार के सहारे बिजली खेतों तक ले जाकर सिचाई करते आ रहे हैं। इसी लापरवाही की वजह से आज एक मासूम बच्चे की जान चली गयी।
Latehar Latest News Today