Friday, October 11, 2024
BIG BREAKING - बड़ी खबरपलामूपलामू प्रमंडल

पलामू: ट्रैक्टर की चपेट में आने से बाइक सवार इंटर के परीक्षार्थी की मौत

पलामू : जिले के हरिहरगंज थाना क्षेत्र के कटैया मोड़ के पास एनएच 98 पर अज्ञात ट्रैक्टर ने बाइक सवार इंटर के परीक्षार्थी को रौंद दिया, जिससे उसकी मौत हो गयी। छात्र की पहचान सतगांवा निवासी अजय साव के 18 वर्षीय पुत्र सूरज कुमार उर्फ रौनी के रूप में की गयी है।

लातेहार, पलामू और गढ़वा की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

पुलिस इंस्पेक्टर सह हरिहरगंज के थाना प्रभारी चंदन कुमार ने घटना की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि सूचना पर हरिहरगंज थाना पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए हुसैनाबाद अनुमंडलीय अस्पताल भेजा।

घटना की सूचना पाकर भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष राजीव रंजन ने मृतक के परिजनों को आर्थिक मदद दी। बसपा नेता प्रमोद रवि, संजय मेहता, एनसीपी के जिला सचिव अजय सिंह सहित अन्य लोगों ने मृतक के परिजनों को सरकारी प्रावधानों के अनुसार सहायता करने की मांग की।

Palamu Accident News Today