Friday, October 11, 2024
BIG BREAKING - बड़ी खबरपलामूपलामू प्रमंडल

पलामू DAV के बच्चों की बस बिहार में पलटी, दर्जनों छात्र घायल

पलामू : जिले के हुसैनाबाद के बच्चों को नबीनगर (बिहार) लेकर जा रही बस गोगो ठेंगों गांव के समीप शुक्रवार को पलट गयी। बस में सवार कुछ बच्चों को गंभीर चोट आयीं जबकि अन्य बच्चे भी मामूली रूप से घायल हैं।

लातेहार, पलामू और गढ़वा की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

अभिभावकों का आरोप है कि दो बस के बच्चों को एक ही बस में ठूंस कर ले जाया जा रहा था। यह भी आरोप लगाया कि बस का ड्राइवर शराब के नशे में था। उसे एक बार इसी वजह से हटाया भी गया था। प्रबंधन ने उसे पुनः रखकर बच्चों की जान के साथ खिलवाड़ करने का काम किया है। अभिभावक डॉ एजाज आलम ने कहा कि उनकी बच्ची शरिया एजाज भी घायल है। इसके अलावा आयुष कुमारी, लक्ष्मी लता, रिचा कुमारी, नवाब अली, आरएन पाठक, शबाहत, फैजल खान, स्वामी कुमारी का इलाज नबीनगर के निजी क्लीनिक में किया गया।

खबर मिलते ही सभी बच्चों के अभिभावकों ने घटनास्थल पहुंच कर बच्चों का हाल जाना। बच्चों की स्थिति खतरे से बाहर है। नबीनगर पुलिस ने बस को कब्जे में ले लिया है जबकि चालक भागने में कामयाब रहा।

घटना की खबर मिलते ही हुसैनाबाद विधायक कमलेश कुमार सिंह ने तत्काल कार्यकर्ताओं को नबीनगर भेज कर पूरी घटना की जानकारी ली। उन्होंने एक-एक बच्चे का हाल जाना। उन्होंने क्षमता से अधिक बच्चों को बस ने ले जाने और नशे के आदि चालक को स्कूल प्रबंधन द्वारा रखे जाने का कड़ा विरोध किया है। साथ ही कहा कि इस मामले की जांच कर सभी दोषी लोगों पर कार्रवाई होनी चाहिए।

Palamu Accident News Today