लातेहार: बारियातू में डेढ़ किलो अफीम और एक क्विंटल 500 ग्राम डोडा बरामद
शशि भूषण गुप्ता/बालूमाथ
लातेहार : बालूमाथ पुलिस अनुमंडल क्षेत्र में गुप्त सूचना के आधार पर बारियातू थाना पुलिस ने गुरुवे गांव में छापेमारी कर 1 किलो 580 ग्राम अफीम और करीब 1 क्विंटल 500 ग्राम डोडा जब्त किया है। हालांकि इस मामले में किसी के गिरफ्तारी की सूचना नहीं है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए बारियातू थाना प्रभारी राजा दिलावर ने बताया कि पुलिस अधीक्षक को गुप्त सूचना मिली थी कि थाना क्षेत्र के गुरुवे गांव में रंजीत गंझू के घर में भारी मात्रा में अफीम और डोडा छुपाकर रखा गया है। इस सूचना के आधार पर एक टीम गठित कर एसडीपीओ आशुतोष कुमार सत्यम के नेतृत्व में रंजीत गंझू के घर पर छापेमारी की गयी। छापेमारी के दौरान 10 बोरा में पैक एक क्विंटल 500 ग्राम डोडा और एक किलो 580 ग्राम अफीम बरामद किया गया।
इस संबंध में बारियातू थाना पुलिस ने काड संख्या 28/2024 दर्ज कर गुरुवे गांव निवासी स्वर्गीय ठेचा गंझू के पुत्र रंजीत गंझू को भारतीय दंड विधान की धारा 15बी 17बी 18बी 18सी 22सी एनडीपीएस एक्ट के तहत आरोपी बनाया है।
लातेहार, पलामू और गढ़वा की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें
इस छापेमारी अभियान में बालूमाथ एसडीपीओ आशुतोष कुमार सत्यम, थाना प्रभारी राजा दिलावर, सहायक अवर निरीक्षक नीरज कुमार दुबे, आरक्षी शंकर, त्रिपुरारी सिंह, अमन अंसारी, अमरजीत राम व लाडले हंसन ने सक्रिय भूमिका निभायी।
Balumath Latehar Latest News