Sunday, April 20, 2025
पलामू प्रमंडलबालूमाथलातेहार

लातेहार: बालूमाथ में खाने को लेकर हुए विवाद में बरातियों ने टेंट मालिक को पीटा, माथे पर लगे तीन टांके

लातेहार : बालूमाथ थाना क्षेत्र के बसिया गांव में आयोजित एक शादी समारोह में खाना खाने को लेकर हुई झड़प में बरातियों ने टेंट मालिक की बुरी तरह पिटाई कर दी।

घटना के संबंध में पीड़ित राजेश यादव ने बताया कि बसिया गांव निवासी रामा उरांव के घर शादी थी, जहां थाना क्षेत्र के जाला गांव से बारात आयी थी। खाना खाने को लेकर बारातियों और सरातियों के बीच कुछ कहा-सुनी हो गयी, जिसके चलते बारातियों ने तंबू, कुर्सियां, टेबल आदि तोड़ना शुरू कर दिया। जब टेंट हाउस के मालिक राजेश ने मना किया तो बारातियों ने उसे पीटना शुरू कर दिया और उसके सिर पर टांगी से वार कर घायल कर दिया।

लातेहार, पलामू और गढ़वा की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

आसपास के ग्रामीणों ने आनन-फानन में घायल राजेश को बालूमाथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया। जहां डॉक्टर ने राजेश के माथे पर तीन टांके लगाये और शरीर के कई हिस्सों पर चोटें आईं, जिससे पीड़ित राजेश ने स्थानीय थाना बालूमाथ में आवेदन दिया है. पुलिस जांच कर त्वरित कार्रवाई में जुट गयी है। यह घटना इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है।

Balumath Latehar Latest News