24 मार्च को झारखंड में सरहुल की छुट्टी, विधानसभा की कार्यवाही रहेगी स्थगित
रांची : झारखंड विधानसभा का बजट सत्र 27 फरवरी से शुरू हो रहा है। लेकिन 24 मार्च को विधानसभा की कार्यवाही स्थगित रहेगी। आधिकारिक अवकाश कैलेंडर में गलती से 24 मार्च को कोई अवकाश नहीं है, लेकिन इस दिन सरहुल है। इसे देखते हुए विधानसभा पूर्व घोषित कार्यक्रम में फेरबदल करेगी।
झारखण्ड की ताज़ा ख़बरों के लिए यहाँ क्लिक करें
27 फरवरी को सदन की कार्यवाही शुरू होने के पहले दिन कार्य मंत्रणा समिति की बैठक होगी। इस बैठक में 24 को सत्र स्थगित करने के फैसले पर आधिकारिक मुहर लगेगी। संसदीय कार्य मंत्री आलमगीर आलम ने इस संबंध में कहा है कि 24 मार्च को सरहुल को देखते हुए आगे की कार्रवाई की जायेगी। सत्र के पहले दिन इस पर फैसला लिया जायेगा। जानकारी के अनुसार कार्यवाही 25 मार्च, शनिवार या 27 मार्च, सोमवार को एक दिन के लिए बढ़ायी जा सकती है।
झारखंड में सरहुल की छुट्टी