Tuesday, November 12, 2024
BIG BREAKING - बड़ी खबरलातेहार

दलित मोहल्ले का चापाकल पिछले कई महीनों से खराब, पेयजल की समस्या

बारियातू /संजय राम

लातेहार : बारियातू प्रखंड के डाढ़ा पंचायत अंतर्गत जतराहीटांड में सार्वजनिक चापाकल पिछले कई माह से खराब रहने के कारण मुहल्लावासियों को पेयजल के लिए काफी कठिनाई हो रही है।

डाढ़ा स्थित जतराहीटांड के दलित मुहल्ला भुइयाँटोली में पिछले कई माह से चापाकल खराब हो जाने के कारण यहां के लोगों को दैनिक कार्य सहित अन्य कार्यों के लिए काफी दूर से पीने की पानी लाना पड़ रहा है।

ग्रामीण शंभू भुइयाँ, मनोज भुइयाँ, गुड्डू भुइयाँ, संतोष भुइयाँ, मनी भुइयाँ, नागेश्वर भुइयां, बबलू भुइयाँ सहित अन्य ग्रामीणों ने बताया कि जतराहीटांड में हम लोग भुइयाँ समुदाय के 25 से 30 घरों के बीच लगभग 200 लोग निवास करते हैं, जहां पेयजल आपूर्ति के लिए सरकारी चापाकल लगाया गया था जो पिछले कई माह से खराब होने हो जाने के कारण ग्रामीणों को पेयजल के लिए काफी कठिनाई हो रही है। ग्रामीणों ने लातेहार उपायुक्त व प्रखंड प्रशासन से चापाकल मरम्मत करवाने की मांग की है।