Breaking :
||लातेहार: बालूमाथ में बालश्रम के खिलाफ चलाया गया अभियान, तीन बालश्रमिकों को कराया मुक्त||लातेहार: बालूमाथ के कबाड़ी दुकान में पुलिस ने मारा छापा, 25 टन अवैध लोहा लदा ट्रक जब्त||आदर्श आचार संहिता उल्लंघन मामले में एमपी-एमएलए कोर्ट में पेश हुए मंत्री मिथिलेश ठाकुर, साक्ष्य के अभाव में हुए रिहा||पलामू: भीषण सड़क हादसे में दो सगे भाइयों की दर्दनाक मौत, मुआवजे की मांग को लेकर सड़क जाम||लातेहार: पूजा के लिए पांकी से नगर मंदिर जा रहा ऑटो हेरहंज में पलटा, महिला-बच्चा समेत आधा दर्जन लोग घायल, एक की हालत गंभीर||जहां कभी लगती थी माओवादियों की जन अदालत आज वहां लग रही है सरकार की अदालत||अंतरराष्ट्रीय कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर ने कहा- जो पुरुष परस्त्री के साथ घूमता है, वह नरक में जाता है||लातेहार: बालूमाथ में अज्ञात बीमारी से सात पशुओं की मौत, दो अन्य बीमार, मुआवजे की मांग||चीन में फैली रहस्यमयी बीमारी को देखते हुए रांची स्वास्थ्य विभाग ने शुरू की तैयारी, लोगों को दी सलाह||नेटबॉल प्रतियोगिता के विजेता खिलाड़ियों ने मुख्यमंत्री से की मुलाकात
Thursday, November 30, 2023
BIG BREAKING - बड़ी खबरझारखंडरांची

माकपा नेता सुभाष मुंडा हत्याकांड: हत्या की सुपारी लेने वाला बबलू पासवान समेत तीन गिरफ्तार

रांची : रांची पुलिस ने माकपा नेता सुभाष मुंडा की हत्या की सुपारी लेने वाले कुख्यात अपराधी बब्लू पासवान समेत तीन अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार अपराधियों में रातू थाना क्षेत्र के हेहल निवासी बब्लू उर्फ नागेश्वर पासवान, पुंदाग ओपी क्षेत्र के हेहल रोड निवासी पिंटू कुमार और हेहल निवासी प्रवीण कुमार को गिरफ्तार किया गया है। इनके पास से एक पिस्टल, दो गोली, पांच मोबाइल, रेकी में प्रयुक्त स्कार्पियों और घटना को अंजाम देने में प्रयुक्त एक बाइक बरामद की गयी है।

एसएसपी किशोर कौशल ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि 26 जुलाई को रिंग रोड के दलादली चौक स्थित फर्नीचर गार्डन के पीछे सीपीआई (एम) नेता सुभाष मुंडा की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी। मामले में पुलिस ने तीन अगस्त को तीन अपराधियों छोटू खलखो, बिनोद कुमार, अभिजीत कुमार पाढ़ी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। इसी क्रम में गुप्त सूचना मिली और पुलिस ने कार्रवाई करते हुए हत्या की सुपारी लेने वाले अपराधी समेत तीन अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अपराधी बब्लू पासवान के खिलाफ रांची और सिमडेगा जिले के विभिन्न थानों में कुल 12 मामले दर्ज हैं।

एसएसपी ने बताया कि सुभाष मुंडा का छोटू से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। सुभाष मुंडा दलादली मौजा स्थित 119 डिसमिल जमीन पर अपना दावा पेश कर रहे थे। इससे पहले भी 90 डिसमिल जमीन के प्लॉट में सुभाष मुंडा ने अड़ंगा लगाया था। इसके बाद छोटू कुजूर को इसे कम कीमत पर बेचना पड़ा। परेशान होकर छोटू ने उसकी हत्या की योजना बनायी। छोटू ने सुभाष मुंडा के बिजनेस पार्टनर विनोद कुमार से दोस्ती की और विवादित जमीन में आधी हिस्सेदारी का प्रलोभन दिया। इसके बाद विनोद अपने साथी सुभाष की हर गतिविधि की जानकारी छोटू को देने लगा। इसके बाद छोटू ने कुख्यात अपराधी बब्लू पासवान से संपर्क किया। सुभाष मुंडा की हत्या का सौदा बबलू से 15 लाख नकद और 10 डिसमिल जमीन देने की बात पर तय हुआ था। उन्हें एडवांस के तौर पर 4 लाख रुपये नकद और 6 डिसमिल जमीन दी गयी थी। 26 जुलाई को दलादली चौक पर सुभाष मुंडा की हत्या कराने के लिए बबलू ने दो शूटर भेजे थे।

Ranchi Subhash Munda murder case