Breaking :
||लातेहार: बालूमाथ कस्तूरबा गांधी विद्यालय का इंटर साइंस व आर्ट्स का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत||लातेहार: तालाब से बोरा में बंद भारी मात्रा में मिला वोटर आईडी कार्ड, किसने और क्यों फेंका बना चर्चा का विषय||झारखंड: इंटर के तीनों संकाय के नतीजों में लड़कियों ने मारी बाजी||इंटर रिजल्ट में भी लातेहार के छात्रों ने राज्य में लहराया परचम, कॉमर्स में पहले और साइंस में दूसरे स्थान पर||पलामू के अमित ने इंटर साइंस में झारखंड में प्राप्त किया चौथा स्थान, बना जिला टॉपर||छत्तीसगढ़ में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में 3 महिला नक्सली समेत 10 नक्सली ढेर||मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने लोकसभा चुनाव में झारखंड का मतदान प्रतिशत बेहतर रहने की जतायी संभावना||पलामू: तेज रफ्तार बोलेरो बाइक सवार को रौंदते हुए पलटा, एक की मौत, महिला समेत छह घायल||लोहरदगा: अनियंत्रित कार पेड़ और ट्रक से टकरायी, दो की मौत, तीन घायल||पलामू लोकसभा: दो उम्मीदवारों ने लिए नाम वापस, अब चुनाव मैदान में नौ प्रत्याशी, चुनाव चिन्ह आवंटित
Wednesday, May 1, 2024
BIG BREAKING - बड़ी खबरपलामू प्रमंडललातेहार

लातेहार: रेल लाइन विस्तारीकरण कार्य में लगी कंपनी की साइट पर फायरिंग की घटना में शामिल अमन साहू गिरोह के दो गुर्गे गिरफ्तार

रुपेश कुमार अग्रवाल/लातेहार

लातेहार : बालूमाथ थाना क्षेत्र के अंतर्गत रेल लाइन विस्तारीकरण कार्य में लगी साईं कृपा कंस्ट्रक्शन कंपनी की साइट पर फायरिंग की घटना में शामिल अमन साहू गिरोह के दो सदस्यों को जिला पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से रंगदारी मांगने और धमकी देने में इस्तेमाल किये गये दो मोबाइल फोन भी बरामद किये हैं।

गिरफ्तार अपराधियों में अमरेश कुमार यादव पिता प्रमोद यादव (नावाडीह, लातेहार, वर्तमान पता पतकी लातेहार) और शिपक उरांव पिता धर्मदेव उरांव (ईचाबार, लातेहार) शामिल है।

लातेहार, पलामू और गढ़वा की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

प्रेसवार्ता में जानकारी देते हुए एसपी अंजनी अंजन ने बताया कि बालूमाथ थाना क्षेत्र के अंतर्गत साईं कृपा टेलीकॉम एंड कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड के टोरी-शिवपुर रेलवे लाइन विस्तारीकरण कार्य की साइट पर 18 मार्च को अमन साहू गिरोह के निक्की यादव व उसके हथियारबंद गुर्गों द्वारा अंधाधुंध फायरिंग की गयी। साथ ही काम बंद करने की चेतावनी भी दी गयी थी। इसके बाद मोबाइल पर फायरिंग की जिम्मेदारी लेते हुए लेवी की मांग की गयी।

घटना के बाद साईं कृपा कंस्ट्रक्शन के मालिक कृपाशंकर सिंह ने बालूमाथ थाने में अज्ञात अपराधियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया था। मामला दर्ज होने के बाद मामले की जांच के लिए एसआईटी गठित की गयी।

गठित टीम ने जांच के दौरान गुप्त सूचना पर बालूमाथ थाना क्षेत्र के बालूमाथ साइडिंग के पास से इस कांड में शामिल अमन साहू गिरोह के दो अपराधियों को गिरफ्तार किया। तलाशी के दौरान उनके पास से धमकी देने और रंगदारी मांगने में इस्तेमाल किये गये दो मोबाइल फोन बरामद किये गये।

उन्होंने बताया कि इस मामले में शामिल अन्य अपराधी पुलिस की पकड़ से बाहर हैं, उनकी गिरफ्तारी भी जल्द होगी। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अमरेश यादव पूर्व से अमन साहू गिरोह से जुड़ा हुआ है। इसके खिलाफ अन्य जिलों में भी कई मामले दर्ज हैं।

गठित एसआईटी की टीम में एसडीपीओ अजीत कुमार, पुलिस निरीक्षक शशि रंजन कुमार, बालूमाथ थाना प्रभारी प्रशांत प्रसाद, पुलिस अवर निरीक्षक प्रेम कुमार निषाद, कुबेर साव व बालूमाथ थाना के सशस्त्र बल शामिल थे।

लातेहार अमन साहू गिरोह