Breaking :
||रांची में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, महिला सरगना समेत सात गिरफ्तार||लातेहार: फंदे से लटका मिला विवाहिता का शव, मायके वालों ने ससुराल वालों पर लगाया दहेज के लिए हत्या का आरोप||केंद्रीय गृह मंत्री के फर्जी वीडियो मामले में दिल्ली पुलिस सख्त, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष को भेजा नोटिस||नामांकन के बाद जयराम महतो गिरफ्तार, समर्थक भड़के||लातेहार: बालूमाथ कस्तूरबा गांधी विद्यालय का इंटर साइंस व आर्ट्स का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत||लातेहार: तालाब से बोरा में बंद भारी मात्रा में मिला वोटर आईडी कार्ड, किसने और क्यों फेंका बना चर्चा का विषय||झारखंड: इंटर के तीनों संकाय के नतीजों में लड़कियों ने मारी बाजी||इंटर रिजल्ट में भी लातेहार के छात्रों ने राज्य में लहराया परचम, कॉमर्स में पहले और साइंस में दूसरे स्थान पर||पलामू के अमित ने इंटर साइंस में झारखंड में प्राप्त किया चौथा स्थान, बना जिला टॉपर||छत्तीसगढ़ में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में 3 महिला नक्सली समेत 10 नक्सली ढेर
Thursday, May 2, 2024
चतराझारखंड

चतरा में दादा-पोते की संदिग्ध मौत, शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी, मुआवजे की मांग को लेकर सड़क जाम

पुलिस ने चतरा जिले के सिमरिया थाना क्षेत्र के गोठाइ गांव के पास से संदिग्ध हालत में दो व्यक्तियों के शव बरामद किए हैं। शव मिलने की खबर मिलते ही इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक आपस में दादा और पोते हैं। दादा का नाम सुरेश साहू और पोते का नाम सोनू कुमार है। मृतक दादा और पोता लावालौंग थाना क्षेत्र के लमटा गांव के रहने वाले हैं।

मिली जानकारी के अनुसार बुधवार को दोनों मोटरसाइकिल पर जबरा गांव गए थे। सुरेश साहू की बेटी जबरा गांव में रहती है। बेटी से मिलने के बाद दामाद से मिलने की बारी आई। बगरा मोड़-लावालौंग के रास्ते में एक दामाद का होटल है। दादा और पोते ने होटल में नाश्ता किया और शाम करीब पांच बजे बाइक से लमटा गांव के लिए निकले। लेकिन देर रात तक दोनों घर नहीं पहुंचे। सुबह परिजनों को गोठाइ गांव के पास एक पेड़ के नीचे दोनों के शव मिलने की सूचना मिली।

इधर दादा-पोते की संदेहास्पद मौत के बाद ग्रामीणों ने हत्यारे की गिरफ्तारी और 25 लाख मुआवजे की मांग को लेकर सड़क जाम कर दिया। जाम की सूचना पर पहुंचे सीओ व थाना प्रभारी से वार्ता के बाद जाम हटाया गया।

पुलिस अधिकारियों ने आशंका जताई है कि बारिश से बचने के लिए दादा-पोता पेड़ के पास खड़े रहे होंगे और इसी क्रम में वज्रपात हुई होगी। जिससे दोनों की मौत हो गई।

पूर्व अध्यक्ष अमित चौबे ने बताया कि सुरेश साहू एक साधारण व्यक्ति थे। उसकी गांव में किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी। संभव है कि वज्रपात से दोनों की मौत हो गई हो। लेकिन चेहरे पर मारपीट के निशान थोड़ा संदेह पैदा कर रहे हैं।

सिमरिया थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद पूरी स्थिति साफ हो सकेगी।