Friday, October 11, 2024
पलामू प्रमंडललातेहार

लातेहार: किड्जी प्री स्कूल के बच्चों ने मनायी स्वामी विवेकानंद की जयन्ती, दी श्रद्धांजलि

लातेहार : जिला मुख्यालय के गायत्री नगर स्थित किड्जी प्री स्कूल में शुक्रवार को स्वामी विवेकानन्द की जयंती मनायी गयी। इस दौरान किड्जी सेंटर हेड नवीन कुमार मिश्रा, स्कूल की शिक्षिकायें व बच्चों ने विवेकानंद के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।

KIDZEE LATEHAR
KIDZEE LATEHAR

मौके पर किड्जी सेंटर हेड नवीन कुमार मिश्रा ने कहा कि स्वामी विवेकानन्द का जन्म 12 जनवरी 1863 को कलकत्ता के एक मध्यमवर्गीय परिवार में हुआ था। आज पूरे देश में उनकी 161वीं जयंती मनायी जा रही है। उन्हें औपनिवेशिक भारत में हिंदुत्व के पुनरुद्धार और राष्ट्रवाद की भावना जागृत करने के लिए जाना जाता है। वे युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत हैं।

लातेहार, पलामू और गढ़वा की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

उन्होंने कहा कि स्वामी विवेकानन्द के विचार युवाओं का मार्गदर्शन करते रहेंगे। साथ ही हमें कर्तव्य पथ पर चलने के लिए भी प्रेरित करते रहेंगे। उनके विचार हमें राष्ट्र के विकास के प्रति आत्मविश्वास, समर्पण और प्रतिबद्धता की प्रेरणा देते हैं। स्वामी विवेकानन्द ने युवाओं के चरित्र निर्माण, नैतिकता और बेहतर मूल्यों पर आधारित समाज के निर्माण पर जोर दिया।

इस अवसर पर शिक्षिका अलका शर्मा, निहारिका कुमारी, निधि कुमारी, मानसी राज, अटेंडेंट खुश्बू, सुमिता, पानपति, नीतम, वैन ड्राइवर निक्कू पाठक समेत कई अभिभावक व बच्चे उपस्थित थे।

KIDZEE Latehar News Today