Breaking :
||पलामू: कुएं में मिला अधेड़ का शव, परिजनों ने जतायी हत्या की आशंका||गढ़वा: खुद को PWD कर्मचारी बताकर ज्वैलर्स की दुकान से डेढ़ लाख रुपये के आभूषण लेकर फरार||सावधान! झारखंड में 18 मई से फिर बढ़ेगी हीट वेब से परेशानी, येलो अलर्ट जारी||लातेहार: चुनाव कार्य में लापरवाही बरतने वाले पदाधिकारियों व कर्मियों पर होगी कड़ी कार्रवाई, गाड़ी जमा नहीं करने वाले वाहन मालिकों पर भी कार्रवाई||झारखंड सरकार के मंत्री आलमगीर आलम गिरफ्तार, कैश बरामदगी मामले में ED ने किया गिरफ्तार||खौफ का साम्राज्य खत्म, बूढ़ा पहाड़ पर मतदान कराकर लौटीं पोलिंग पार्टियां||झारखंड के 13 जिला एवं सत्र न्यायाधीशों की ट्रांसफर-पोस्टिंग||गुमला: शादी समारोह में शामिल होने गयी नाबालिग के साथ सामूहिक दुष्कर्म||लातेहार: ट्यूशन टीचर ने नाबालिग से किया दुष्कर्म, ग्रामीणों ने आरोपी को पकड़कर किया पुलिस के हवाले||पलामू: हाइवा की चपेट में आने से युवक की मौत, सड़क जाम
Wednesday, May 15, 2024
पलामू प्रमंडलबालूमाथलातेहार

लातेहार: बालूमाथ में छठ घाट निर्माण का जिला परिषद सदस्य प्रियंका कुमारी ने रखी आधारशिला, कहा- पूरा किया चुनावी वादा

शशि भूषण गुप्ता/बालूमाथ

लातेहार : बालूमाथ प्रखंड के गणेशपुर गांव में जिला परिषद निधि से छठ घाट के निर्माण कार्य का विधिवत शिलान्यास नारियल फोड़कर एवं फीता काटकर किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में बालूमाथ पूर्वी जिला परिषद सदस्य प्रियंका कुमारी, भाजपा मंडल अध्यक्ष लक्ष्मण कुशवाहा, गणेशपुर मुखिया परमेश्वर, भाजपा एससी मोर्चा जिला उपाध्यक्ष अमित कुमार ने संयुक्त रूप से किया।

प्रियंका कुमारी ने कहा कि चुनाव के दौरान गणेशपुर की जनता से वादा किया गया था कि जीत के बाद पहला काम छठ घाट का निर्माण कराया जायेगा, जो आज पूरा हो रहा है। उन्होंने कहा कि छठ घाट के निर्माण से यहां के छठ व्रतियों को छठ पर्व मनाने में काफी सुविधा होगी।

लातेहार, पलामू और गढ़वा की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

मौके पर बालूमाथ पूर्वी जिला परिषद सदस्या प्रियंका कुमारी, भाजपा मंडल अध्यक्ष लक्ष्मण कुशवाहा, गणेशपुर मुखिया परमेश्वर उरांव, लालेश्वर महतो, किशोरी साव, रामनरेश सिंह, अनूप गुप्ता, मन्नू सिंह, मनीष सिंह, आर्यन सिंह, विक्की गुप्ता, सहदेव शाह, दिनेश शाह, विजय पंडित, विनोद यादव, भोला प्रसाद गुप्ता, किशोरी प्रसाद गुप्ता, जीतन पाहन, अंजू देवी, गुलाबी देवी, पंकज कुमार सिंह, वासुदेव गंझू, सौरभ गुप्ता, राज ठाकुर, अभिषेक सिंह समेत काफी ग्रामीण मौजूद रहे।

लातेहार: बाइक दुर्घटना में युवक घायल, बालूमाथ सीएचसी में हुआ इलाज

लातेहार : बालूमाथ-मुरपा मार्ग पर हुई बाइक दुर्घटना में एक युवक घायल हो गया। घायल युवक की पहचान बालूमाथ थाना क्षेत्र के सेरेगड़ा ग्राम निवासी मोहम्मद नौशाद का पुत्र मोहम्मद अरबाज के रूप में की गयी।

घायल युवक को स्थानीय लोगों की सहायता से बालूमाथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां डॉक्टर ध्रुव कुमार ने उसका इलाज किया। मिली जानकारी के अनुसार वह बालूमाथ से अपने घर जा रहा था इसी दौरान बालूमाथ-मुरपा मार्ग पर पुरानी कस्तूरबा विद्यालय के पास वह अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार ने बालूमाथ बीडीओ और सीओ को बुके देकर किया स्वागत

लातेहार : अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार एसोसिएशन ने बालूमाथ प्रखंड विकास पदाधिकारी सोमा उरांव एवं अंचलाधिकारी तृप्ति विजया कुजूर को बुके देकर स्वागत किया। इस दौरान अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार एसोसिएशन बालूमाथ प्रखंड के पदाधिकारी और सदस्य गण उपस्थित थे। मौके पर उपस्थित दोनों ही पदाधिकारी ने जनता के कल्याण के लिए सभी कार्यों का निष्पादन नियम अनुसार करने की बात कही।

मौक़े पर अध्यक्ष रवि कुमार रजक, सचिव बबलू गुप्ता, उपाध्यक्ष राजेंद्र साहू चावल, तुलसीराम, कोषाध्यक्ष कृष्ण प्रसाद साव, मीडिया प्रभारी संतोष कुमार, लालदेव भोक्ता, पप्पू कुरैशी, जिला सचिव अर्जुन साव व राजेश साव समेत कई सदस्य उपस्थित थे।

Balumath Latehar Latest News