Saturday, February 15, 2025
पलामू प्रमंडलबालूमाथलातेहार

लातेहार: मगध कोल परियोजना के मुख्य प्रबंधक को दी गयी विदाई, महाप्रबंधक ने की प्रसंशा

शशि भूषण गुप्ता/बालूमाथ

लातेहार : सीसीएल के मगध संघमित्रा क्षेत्र द्वारा संचालित बालूमाथ प्रखंड क्षेत्र स्थित मगध कोल परियोजना के मुख्य प्रबंधक राकेश कुमार को आज परियोजना कार्यालय परिसर में एक कार्यक्रम आयोजित कर विदाई दी गयी। इस कार्यक्रम में मगध संघमित्रा क्षेत्र के महाप्रबंधक नृपेंद्र नाथ मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

लातेहार, पलामू और गढ़वा की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

मौके पर महाप्रबंधक ने कहा कि राकेश कुमार एक अनुभवी सीसीएल अधिकारी हैं। जिन्होंने इस कोल परियोजना को आगे ले जाने में अपनी अहम भूमिका निभायी है, इनके कार्यों को कभी भुलाया नहीं जा सकता।

वहीं कोल परियोजना के कोल उत्पादक वीपीआर कम्पनी के परियोजना प्रबंधक एसएन रेड्डी ने राकेश कुमार के द्वारा किये गये कार्यों की प्रशंसा करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

मौके पर सीसीएल के अधिकारी सुनील मनोहर भास्कर, मगध कोल परियोजना के खान प्रबंधक मोहम्मद अकरम, दयाशंकर ओझा, सुनील राम समेत कई सीसीएल अधिकारी व कर्मी मौजूद रहे।