Breaking :
||झारखंड: स्कूल भवन के निर्माण व मरम्मत कार्य में लगे अभियंताओं को 30 जून तक हर हाल में कार्य पूरा करने का निर्देश, नहीं तो…||झारखंड की चार सीटों पर 63.14 फीसदी वोटिंग, सबसे ज्यादा सिंहभूम और सबसे कम पलामू में मतदान||पलामू में 59.99 फीसदी वोटिंग, नौ प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में बंद||कांग्रेस विधायक शिल्पी नेहा तिर्की के खिलाफ आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का मामला दर्ज||पलामू में एकतरफा वोटिंग को लेकर दो समुदायों के बीच झड़प||लातेहार की चुनावी सभा में मोदी पर जमकर बरसे कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे||पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की जमानत याचिका खारिज||रांची में कार से 4.56 लाख रुपये बरामद, तीन हिरासत में||पलामू में 64 लाख रुपये के स्प्रिट के साथ एक तस्कर गिरफ्तार||यदि आपके पास नहीं है वोटर आईडी कार्ड तो भी कर सकेंगे मतदान, जानिये कैसे
Monday, May 13, 2024
पलामू प्रमंडलबालूमाथलातेहार

लातेहार: बालूमाथ में आयोजित सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का विधायक बैद्यनाथ राम ने किया उद्घाटन

लातेहार : बालूमाथ प्रखंड मुख्यालय स्थित पंचायत भवन परिसर में शुक्रवार को आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन हुआ। जिसका विधिवत उद्घाटन लातेहार विधायक बैद्यनाथ राम, जिला परिषद उपाध्यक्ष अनीता देवी, उप विकास आयुक्त आलोक शिकारी कच्छप ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।

कार्यक्रम में विधायक बैद्यनाथ राम ने कहा कि सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य लोगों को अधिक से अधिक सरकारी योजनाओं का लाभ देना है। उन्होंने लोगों से शिविर में भाग लेकर अधिक से अधिक लाभ उठाने की अपील किया की।

लातेहार, पलामू और गढ़वा की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

जिला परिषद उपाध्यक्ष अनीता देवी ने कहा कि सरकार द्वारा कई विकास की योजनाए चलायी जा रही हैं। जिसका सीधा लाभ ग्रामीण तक पहुंचाने के उद्देश्य से आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन विभिन्न पंचायतों में किया जाना है। उन्होंने ग्रामीणों से शिविर में आकर योजनाओं का लाभ लेने की अपील की।

प्रखंड विकास पदाधिकारी सोमा उराँव ने कहा कि सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में कई सरकारी योजनाओं सहित कई विभागों का स्टॉल लगाया गया है। आप सभी ग्रामीण अपना अपना आवेदन जमा कर योजनाओं का लाभ उठा सकते हैं।

आयोजित शिविर में विभिन्न विभागों के द्वारा स्टॉल लगाया गया था। जिसमे अबुआ आवास योजना के लिए 400 आवेदन प्राप्त हुये, वही जन्म प्रमाण पत्र के लिए 23, मृत्यु प्रमाण पत्र के लिए 4, जमीन म्यूटेशन के लिए 10, जमीन मापी के लिए 2, ऑनलाइन रिकॉर्ड में सुधार के लिए 2, आयुष्मान कार्ड के लिए 35, मनरेगा जॉब कार्ड के लिए 200, सर्वजन पेंशन योजना के लिए 12, सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना के लिए 59, आधार कार्ड के लिए 10, मुख्यमंत्री पशुधन के लिए 16, राशन कार्ड संशोधन के लिए 4, बिजली बिल संशोधन के लिए 3 और पेयजल से सम्बंधित 3 आवेदन प्राप्त हुये। प्राप्त आवेदन में से कई मामलों का ऑन द स्पॉट निष्पादन किया गया। बाकी का जांचोंपरांत निष्पादन किया जायेगा। शिविर में जिला भू अर्जन पदाधिकारी राजेश कुमार, अंचल अधिकारी तृप्ति विजया कुजूर एवं अन्य उपस्थित थे।

Balumath Latehar Latest News