Friday, October 11, 2024
पलामूपलामू प्रमंडल

पलामू: चावल दिवस पर बंद मिली पीडीएस दुकान, आपूर्ति पदाधिकारी ने कहा- होगी कार्रवाई

पलामू : जिले की आपूर्ति पदाधिकारी प्रीति किस्कु ने चावल दिवस पर शुक्रवार को पाटन प्रखंड के सखुई में पीडीएस दुकान की जांच की। प्रेम कुमार की जविप्र दुकान बंद पायी गयी। मामले में आपूर्ति पदाधिकारी ने कार्रवाई करने की बात कही। उन्होंने कहा कि चावल दिवस के दिन दुकान का बंद रहना घोर लापरवाही को दर्शाता है।

मौके पर पाटन पश्चिमी जिला परिषद सदस्य संग्राम सिंह मुख्य रूप से उपस्थित थे। उन्होंने आपूर्ति पदाधिकारी को बताया कि केल्हार पंचायत के राशन कार्डधारियों के द्वारा शिकायत की गयी है कि अगस्त माह का राशन अबतक नहीं मिला है जबकि डीलर प्रेम कुमार को 15 जुलाई को ही लगभग 90 क्विंटल खाद्यान्न का आवंटन कर दिया गया था। उन्होंने कहा कि डीलर ने खाद्यान्न की कालाबाजारी कर दिया है।

लातेहार, पलामू और गढ़वा की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

आपूर्ति पदाधिकारी ने बताया कि डीलर के विरुद्ध कार्रवाई होगी। इस पर जिप सदस्य ने कहा कि पहले भी गबन के मामले में डीलर निलंबित हो चुका है, क्यों न डीलर को बर्खास्त कर दिया जाये। अकाल और सुखाड़ के मद्देनजर कार्डधारियों को प्रशासन जल्द अनाज मुहैया कराये नहीं तो भुखमरी की स्थिति पैदा हो जायेगी।