Monday, December 9, 2024
पलामू प्रमंडलमनिकालातेहार

लातेहार: मुहर्रम को लेकर मनिका में शांति समिति की बैठक, सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों की खैर नहीं

बबन पासवान/मनिका

लातेहार : मुहर्रम पर्व को लेकर थाना परिसर में एसडीपीओ दिलु लोहरा की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी।

मौके पर एसडीपीओ ने बताया कि मुहर्रम के सभी लाइसेंस धारी अपने कमेटी के कम से कम 20 सदस्यों का नाम फोटो, मोबाइल नंबर, आधार कार्ड थाना परिसर में जमा करा दें। वहीं डीजे संचालक थाना में आकर यह शपथ करेंगे कि किसी भी परिस्थिति में भड़काऊ भाषण या नारा व किसी धर्म की भावना को ठेस पहुंचाने वाले गाना नहीं बजाएंगे।

लातेहार, पलामू और गढ़वा की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

वही सर्किल इंस्पेक्टर चंद्रशेखर चौधरी ने बताया कि सभी कमेटी के लोग इस बात को ध्यान रखेंगे कि पूर्व से जो रूट चार्ट तैयार है उसी पर जुलूस निकालेंगे। यदि कोई ग्रुप इसमें बदलाव चाहता है तो प्रशासन को पहले सूचना करेंगे।

मौके पर थाना प्रभारी राणा भानु प्रताप सिंह ने कहा कि किसी भी परिस्थिति में कोई परेशानी होती है तो सबसे पहले पुलिस प्रशासन को सूचित करें।

मौके पर विधायक प्रतिनिधि दरोगी प्रसाद यादव, 20 सूत्री अध्यक्ष विश्वनाथ पासवान, सांसद प्रतिनिधि विश्वनाथ राय, भरत प्रसाद, दीपू राय, उमेश यादव, कौशल किशोर प्रसाद, तस्लीम अंसारी, सत्तार अंसारी, सुदेश्वर सिंह, मंटू प्रसाद, रघुनंदन यादव, महेंद्र लोहरा, कयूम अंसारी, सफीक अंसारी, आनंद बैठा, इसराफील अंसारी, समूल अंसारी, एसआई राजकुमार तिगा, प्रदीप कुमार राय, प्रदीप तिवारी, मिश्रा मांझी समेत कई लोग उपस्थित थे।