लातेहार: बारियातू में 30 एकड़ जमीन में लगी पोस्ता की फसल नष्ट, प्रशिक्षु IPS के नेतृत्व में की गयी कार्रवाई
शशि भूषण गुप्ता/बालूमाथ
लातेहार : बालूमाथ पुलिस अनुमंडल क्षेत्र के बारियातू थाना क्षेत्र अंतर्गत बालूभांग पंचायत के विभिन्न क्षेत्रों में लगभग तीस एकड़ भूमि पर अवैध रूप से लगी पोस्ते की फसल को नष्ट करने का कार्य प्रशिक्षु आईपीएस ललित मीना के नेतृत्व में किया गया।
लातेहार, पलामू और गढ़वा की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें
इसकी जानकारी देते हुए प्रशिक्षु आईपीएस मीना ने बताया कि एसपी अंजनी अंजन को गुप्त सूचना मिली थी कि बारियातू थाना क्षेत्र के बालूभांग पंचायत के विभिन्न गांवों में पोस्ता की खेती की गयी है। इस सूचना के आधार पर एक टीम का गठन किया गया। गठित टीम ने डाकादिरी, हेरनहोपा, जुआठ गढ़ा, दुमुहान का दौरा किया। इस दौरान करीब तीस एकड़ भूमि में लगी पोस्ते की खेती को नष्ट कर दिया।
उन्होंने बताया कि पुलिस पोस्ता की खेती और इससे जुड़े लोगों की पहचान करने में जुटी है। पोस्ते की खेती वाली जमीन का भी सत्यापन किया जा रहा है।
पोस्ते की खेती को नष्ट करने में बालूमाथ अंचल पुलिस निरीक्षक शशि रंजन कुमार, बालूमाथ थाना प्रभारी धर्मेंद्र कुमार महतो, हेरहंज थाना प्रभारी नीतीश कुमार, बारियातू थाना के एसआई बिंदेश्वर महतो, राहुल कुमार, कैलाश मंडल, राजेश प्रसाद, एएसआई मिथलेश सिंह सहित अन्य सशस्त्र बल शामिल थे।
Bariyatu Latehar Latest News