लातेहार: बालूमाथ में दुर्गा पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक, शांति और सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने का लिया गया निर्णय
शशि भूषण गुप्ता/बालूमाथ
लातेहार : बालूमाथ में दुर्गा पूजा को लेकर शनिवार को थाना परिसर में शांति समिति की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता प्रभारी एसडीपीओ दिलू लोहरा ने की जबकि संचालन सीओ आफताब आलम ने किया। इस बैठक में स्थानीय जन प्रतिनिधि एवं दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष एवं सचिव एवं सक्रिय सदस्य शामिल हुए।
एसडीपीओ दिलू लोहरा ने दुर्गा पूजा समारोह शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने को कहा। उन्होंने कहा कि दुर्गा पूजा पंडाल का निरीक्षण किया जायेगा। पूजा के दौरान भारी भीड़ को देखते हुए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रहेगी।
लातेहार, पलामू और गढ़वा की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें
प्रशिक्षु डीएसपी प्रदीप कुमार साव ने कहा कि सोशल मीडिया फेसबुक पर जनभावनाओं से जुड़ा कोई भी पोस्ट न करें, अन्यथा पुष्टि होने पर कानूनी कार्रवाई की जायेगी।
सभी पूजा समिति अध्यक्षों ने प्रशासन से शाम छह बजे से आधी रात तक तक भारी वाहनों के परिचालन पर नो इंट्री मांगकी ।
इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी शशिरंजन कुमार ने कहा कि दुर्गा पूजा को लेकर प्रशासन पूरी तरह से तैयार रहेगा। उपद्रवियों और शराब दुकानों पर विशेष नजर रखी जायेगी। उन्होंने कहा कि जिन स्थानों पर मेला का आयोजन होता है, पूजा के दिन उस मार्ग पर भारी वाहनों के परिचालन की वैकल्पिक व्यवस्था की जायेगी।
जिप उपाध्यक्ष अनिता देवी ने श्रद्धालुओं से शांतिपूर्वक पर्व मनाने को कहा।
सीओ आफताब आलम ने सभी पूजा समितियों से कहा कि पंडालों में सीसीटीवी अनिवार्य रूप से लगाया जाये।
मौके पर धीरज कुमार, नीतीश कुमार, प्रमुख ममता देवी, रवि सिंह, मोहम्मद इमरान, मनान कुरैशी, श्यामसुंदर यादव, ईश्वरी पासवान, राम कुमार गुप्ता, पप्पू चौबे, तिलेश्वर यादव, लालदेव गंझू, विजय यादव, नामेश्वर गुप्ता, शिबू साव, शैलेश सिंह, सुरेश सिंह, डॉक्टर रोहन गोप, मुखिया परमेश्वर उराँव, रंजीत यादव, नौशाद आलम, निर्मल सिन्हा, मोहम्मद जुबैर, सुरेन्द्र उराँव, प्रेम गुप्ता, मोहम्मद अख्तर, रवि रजक समेत काफी संख्या में लोग मौजूद थे।
Latehar Balumath Latest News