लातेहार: बालूमाथ में दुर्गा पूजा को लेकर पुलिस एवं प्रशासनिक पदाधिकारियों ने किया फ्लेग मार्च
शशि भूषण गुप्ता/बालूमाथ
लातेहार : दुर्गा पूजा के त्यौहार को लेकर शांति व्यवस्था कायम रहे इसे लेकर बालूमाथ के पुलिस एवं प्रशासनिक पदाधिकारी ने फ्लैग मार्च किया। यह फ्लैग मार्च बालूमाथ थाना परिसर से प्रारंभ होकर थाना चौक, बस पड़ाव, दुर्गा मंडप, गलीब कॉलोनी, बाजारटाड़, जामा मस्जिद चौक, भामाशाह नगर, देवी मंडप, चेक नाका, मुरपा मोड़ होते हुए गुजरी।
इस दौरान बालूमाथ के अंचल अधिकारी सह दंडाधिकारी आफताब आलम, बालूमाथ पुलिस इंस्पेक्टर शशि रंजन कुमार के साथ बालूमाथ थाना के पुलिस अवर निरीक्षक कुबेर साब, धीरज कुमार, नितीश कुमार, संजय चौधरी, मुख्तार अंसारी, चंद्रशेखर दुबे, कौशल किशोर शर्मा समेत कई पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।
लातेहार, पलामू और गढ़वा की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें
मौके पर बालूमाथ थाना के पुलिस इंस्पेक्टर शशि रंजन कुमार ने कहा कि दुर्गा पूजा के दौरान क्षेत्र में कहीं भी शांति व्यवस्था भंग ना हो जिसे लेकर बालूमाथ में फ्लैग मार्च निकला गया है। लोगों से त्योहार शांति और सोहार्द पूर्ण वातावरण में मनाने की अपील की जा रही है।
उन्होंने कहा कि त्योहार के दौरान कहीं भी शांति व्यवस्था भंग नहीं हो। अगर किसी को भंग होने की आशंका होती है तो तत्काल इसकी सूचना बालूमाथ थाना को दे ताकि समय रहते इस पर कार्रवाई की जा सके।
बालूमाथ अंचल अधिकारी सह दंडाधिकारी आफताब आलम ने क्षेत्र के लोगों से दुर्गा पूजा का त्योहार शांति पूर्वक मनाने की अपील की।