Sunday, April 20, 2025
पलामू प्रमंडलबालूमाथलातेहार

लातेहार: बालूमाथ में 23वें थाना प्रभारी के रूप में धर्मेंद्र कुमार महतो ने दिया योगदान

शशि भूषण गुप्ता/बालूमाथ

लातेहार : जिले के बालूमाथ थाना में 23वें थाना प्रभारी के रूप में धर्मेंद्र कुमार महतो ने योगदान दिया है। धर्मेंद्र कुमार महतो वर्तमान में चंदवा थाना में पुलिस निरीक्षक के पद पर पद स्थापित थे।

योगदान देने के बाद थाना प्रभारी धर्मेंद्र कुमार महतो ने बताया कि उनकी पहली प्राथमिकता बालूमाथ थाना क्षेत्र में अपराध के साथ-साथ गोरख धंधे में अंकुश लगाना है। उन्होंने क्षेत्र के लोगों से क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम रखने को लेकर सहयोग की भी अपील की।

लातेहार, पलामू और गढ़वा की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

उन्होंने बालूमाथ थाना के पुलिस इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी शशि रंजन कुमार से प्रभार लिया। इसके पूर्व धर्मेंद्र कुमार महतो 31 मार्च 2021 से लेकर 7 अप्रैल 2022 तक बालूमाथ के थाना प्रभारी के रूप में अपना योगदान दे चुके हैं।