Breaking :
||रांची में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, महिला सरगना समेत सात गिरफ्तार||लातेहार: फंदे से लटका मिला विवाहिता का शव, मायके वालों ने ससुराल वालों पर लगाया दहेज के लिए हत्या का आरोप||केंद्रीय गृह मंत्री के फर्जी वीडियो मामले में दिल्ली पुलिस सख्त, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष को भेजा नोटिस||नामांकन के बाद जयराम महतो गिरफ्तार, समर्थक भड़के||लातेहार: बालूमाथ कस्तूरबा गांधी विद्यालय का इंटर साइंस व आर्ट्स का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत||लातेहार: तालाब से बोरा में बंद भारी मात्रा में मिला वोटर आईडी कार्ड, किसने और क्यों फेंका बना चर्चा का विषय||झारखंड: इंटर के तीनों संकाय के नतीजों में लड़कियों ने मारी बाजी||इंटर रिजल्ट में भी लातेहार के छात्रों ने राज्य में लहराया परचम, कॉमर्स में पहले और साइंस में दूसरे स्थान पर||पलामू के अमित ने इंटर साइंस में झारखंड में प्राप्त किया चौथा स्थान, बना जिला टॉपर||छत्तीसगढ़ में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में 3 महिला नक्सली समेत 10 नक्सली ढेर
Thursday, May 2, 2024
पलामू प्रमंडलबालूमाथलातेहार

लातेहार: 9 सूत्री मांगों को लेकर दूसरे दिन भी हड़ताल पर रहे ग्रामीण डाक कर्मी, कामकाज प्रभावित

लातेहार : अखिल भारतीय ग्रामीण डाक सेवक संघ के बैनर तले बालूमाथ डाकघर में कार्यरत सभी ग्रामीण डाक सेवक 9 सूत्री मांगों को लेकर आज दूसरे दिन भी हड़ताल पर रहे।

मालूम हो कि ग्रामीण डाककर्मी मंगलवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गये हैं। जिसके चलते बालूमाथ उप डाकघर से जुड़े सभी ग्रामीण डाक घरों का कामकाज प्रभावित हो गया है।

इस संबंध में जानकारी देते हुए बालूमाथ डाकघर मे कार्यरत ग्रामीण डाक कर्मी कृष्णा सिंह ने बताया कि 9 सूत्री मांग को लेकर अखिल भारतीय ग्रामीण डाक सेवक संघ पलामू प्रमंडल के बैनर तले हम लोग हड़ताल पर हैं। हमारी मुख्य मांगे हैं कि ग्रामीण डाक सेवकों का 8 घंटे का काम पेंशन सहित सभी लाभ प्रदान करें, नियमित कर्मचारियों के समान लाभ लागू करना, ग्रुप बीमा कवरेज को ₹500000 तक बढ़ाना, विभाग के कर्मचारियों के समान जीडीएस ग्रेजुएटी में वृद्धि, 180 दिनों तक छुट्टी को आगे बढाना और उसका नगदीकरण करना, भारत सरकार के अन्य सभी योजनाओं एवं कार्यों के कार्य के घंटे में मूल्यांकन करना एवं उसे आधार पर समय बढ़ाकर वेतन में वृद्धि करना, टीआरसीए अभिलंब समाप्त करना एवं उसके स्थान पर समान कार्य समान वेतन भुगतान लागू करना, जीडीएस कर्मचारियों का विभागीय अधिकारियों द्वारा अनावश्यक कार्यों का दबाव बनाकर उनका उत्पीड़न करना बंद करने, सेवाओं को बेहतर करने के लिए सभी शाखा कार्यालय में लैपटॉप प्रिंटर ब्रॉडबैंड नेटवर्क एवं आधुनिकरण उपकरण उपलब्ध कराना की मांग शामिल है।

मौके पर जलेश्वर सिंह, पिंकू कुमार, सुबोध कुमार, सत्येंद्र सिंह,मो इसराइल, उमेश राम, सूरज कुमार, जय मंगल भगत, अंजलि राकेश कुमार, सोनम कुमारी, रुबी रेखा कुजूर, शिवप्रसाद उरांव, अनिल पासवान, मनमोहित राम, विनोद कुमार गुप्ता सहित अन्य डाकघर कर्मी उपस्थित थे।

Balumath Latehar Latest News