Breaking :
||पलामू: हाइवा की चपेट में आने से युवक की मौत, आक्रोशित लोगों ने हाइवा समेत चार वाहनों में लगायी आग||लातेहार: शादी का झांसा देकर विधवा महिला से यौन शोषण करने व पैसे ऐंठने का आरोप, मामला दर्ज||प्रधानमंत्री मोदी पहुंचे रांची, भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण के बाद किया रोड शो||पलामू: ओझा गुणी के विवाद में बेटे ने की पिता की गोली मारकर हत्या||चतरा में डेढ़-डेढ़ किलो के एक दर्जन IED बरामद, BDS की टीम ने किया नष्ट||पलामू में मिला माओवादियों का बंकर, विस्फोटक समेत अन्य सामान बरामद, नक्सलियों को बचाने के आरोप में महिला गिरफ्तार||लातेहार: 81 लाख रुपये की अफीम और डोडा के साथ एक तस्कर गिरफ्तार||पुलिस को चकमा देकर जयराम महतो फरार, भगाने के आरोप में 11 नामजद और 15 हज़ार अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज||पलामू: बेटे ने किया प्रेम विवाह तो पिता को मारी गोली, दो आरोपी गिरफ्तार||कार व बाइक की टक्कर में होमगार्ड का जवान, पत्नी और दो बच्चों की मौत, मौत से जूझ रहा घर का आखिरी चिराग
Saturday, May 4, 2024
पलामू प्रमंडललातेहार

लातेहार: बालू के अवैध खनन की रोकथाम को लेकर एसडीओ व डीएमओ ने की कार्रवाई..

रास्ते में बनाया ट्रेंच, दी चेतावनी, चटनाही, रेलवे स्टनशन औरंगा नदी, डुरूआ समेत अन्य स्थलों पर बनाया ट्रेंच

लातेहार : बालू माफियाओं द्वारा अवैध तरीके से बालू का खनन करने की सूचना प्राप्त होने पर उपायुक्त के निर्देश के आलोक में बुधवार को एडीओ शेखर कुमार एवं डीएमओ आनंद कुमार के द्वारा कार्रवाई करते हुए बालू खनन स्थल के जाने वाले रास्ते में में जेसीबी से ट्रेंच बनवाया।

लातेहार की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

इस दौरान औरंगा नदी चटनाही,डुरूआ,रेलवे स्टोनश समें अन्य स्थलों पर टेंच बनवाया गया एवं स्पष्ट निर्देश दिया कि किसी भी कीमत पर जिले में अवैध खनन नहीं हो एवं वैसे स्थल जहां पुल-पुलिया है वहां विेशेष निगरानी रखी जाएगी। इसके बाद भी अगर अवैध बालू का खनन किया जाता है तो ऐसे व्यक्तियों के खिलाफ नियम के तहत कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

जिला खनन पदाधिकारी आनंद कुमार ने बताया कि नदी में बने पुल-पुलिया के स्थलों पर अवैध बालू का खनन करने की सूचना मिल रही थी उपायुक्त के निर्देश के आलोक में गुरूवार को चटनाही औरंगा नदी ,रेलवे स्टेशन ,डुरूआ समेत अन्य स्थलों पर पहुंच कर नदी में जाने वाले सभी रास्तों को ट्रेंच काट कर बंद कर दिया गया एवं अवैध बालू खनन पर संलिप्त व्यक्तियों को चिहिंत किया जा रहा है।

अवैध खनन से पुल-पुलिया को हो रहा था नुकासान

अवैध बालू खनन से नदी पर बनाए गए पुल-पुलिया को भारी नुकसान हो रहा था। बालू माफियाओं के द्वारा नदी में बने पुल के नीचे से ही बालू का खनन कर उठाया जा रहा था, जिसकी सूचना मिलने पर उपायुक्त के निर्देश के आलोक में एसडीओ एवं डीएमओ के द्वारा अवैध बालू खनन पर रोक लगाने को लेकर ट्रेंच की खुदायी की गयी।

नहीं बख्से जाएगें अवैध खनन करने वाले : एसडीओ

एसडीओ शेखर कुमार ने कहा है कि अवैध खनन करने वाले किसी भी कीमत पर बख्सें नहीं जाएगें। उन्होंने कहा कि अवैध तरीके से खनन करने वालों को चिहिंत किया जा रहा है एवं कार्रवाई की जाएगी।

अवैध खनन कानून अपराध, संलिप्त व्यक्तियों पर होगी कार्रवाई : जिला खनन पदाधिकारी

जिला खनन पदाधिकारी आनंद कुमार ने कहा है कि अवैध खनन कानूनन अपराध है,ऐसे व्यक्तियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंनें आम जनों से अपील की है अवैध खनन करने वालों की सूचना है ताकि प्रशासन ऐसे व्यक्तियों पर कार्रवाई कर कर सकें।

लातेहार अवैध बालू खनन