Breaking :
||पुलिस को चकमा देकर जयराम महतो फरार, भगाने के आरोप में 11 नामजद और 15 हज़ार अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज||पलामू: बेटे ने किया प्रेम विवाह तो पिता को मारी गोली, दो आरोपी गिरफ्तार||कार व बाइक की टक्कर में होमगार्ड का जवान, पत्नी और दो बच्चों की मौत, मौत से जूझ रहा घर का आखिरी चिराग||संजय सेठ ने रांची लोकसभा सीट से किया नामांकन, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री ने कहा- सनातन धर्म के सम्मान के लिए भाजपा को चुनें||कल से पीएम मोदी का दो दिवसीय झारखंड दौरा, रांची में रोड शो, पलामू, लोहरदगा व चाईबासा में सभा||पलामू में माओवादियों ने लगाये चुनाव बहिष्कार के पोस्टर||रांची में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, महिला सरगना समेत सात गिरफ्तार||लातेहार: फंदे से लटका मिला विवाहिता का शव, मायके वालों ने ससुराल वालों पर लगाया दहेज के लिए हत्या का आरोप||केंद्रीय गृह मंत्री के फर्जी वीडियो मामले में दिल्ली पुलिस सख्त, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष को भेजा नोटिस||नामांकन के बाद जयराम महतो गिरफ्तार, समर्थक भड़के
Friday, May 3, 2024
पलामू प्रमंडलमनिकालातेहार

लातेहार: पिछले तीन माह से अंधेरे में रहने को विवश हैं मटलौंग गांव के ग्रामीण, जले ट्रांसफार्मर नहीं बदले जाने से ग्रामीणों में आक्रोश, डीसी से हैवी पावर ट्रांसफार्मर लगाने की मांग

Manika Latehar Latest News

लातेहार : जिले के मनिका प्रखंड स्थित मटलौंग गांव के ग्रामीण इन दिनों बिजली की समस्या से परेशान हैं। इस गांव का ट्रांसफार्मर पिछले तीन माह से जला हुआ है। इस कारण ग्रामीण अंधेरे में रहने को मजबूर हैं। ग्रामीण विभाग का चक्कर लगाते-लगाते थक चुके हैं, लेकिन अब तक किसी ने इस समस्या का समाधान नहीं किया है। विभाग के इस रवैये से ग्रामीणों में आक्रोश है।

दरअसल, मटलौंग (भंडार बीच बस्ती) गांव में फिलहाल 25 केवी का ट्रांसफार्मर लगा हुआ है। इस गांव में करीब 50 परिवार रहते हैं। जबकि गांव की आबादी 300 से ज्यादा है। इससे 25 केवी का ट्रांसफार्मर अत्यधिक लोड के कारण बार-बार जल जा रहा है।

लातेहार, पलामू और गढ़वा की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

ग्रामीणों का कहना है कि अब तक तीन से चार बार ट्रांसफार्मर जल चुका है। इस मामले को लेकर ग्रामीणों ने कई बार विभाग के अधिकारियों से लिखित शिकायत की है, लेकिन ग्रामीणों की बातों को अनसुना कर दिया गया। विभाग की ओर से अब तक इस समस्या का समाधान नहीं किया जा सका है। जिससे ग्रामीणों में विभाग के प्रति आक्रोश है।

ग्रामीण बिपिन बिहारी भारती ने बताया कि गांव के लोग पिछले तीन माह से अंधेरे में जीवन गुजार रहे हैं। गांव में ट्रांसफार्मर लगता है और जल जाता है। गांव की आबादी अधिक है जिसके कारण ट्रांसफार्मर पर लोड अधिक है। इससे ट्रांसफार्मर बार-बार जल जाता है। हमने विभाग के अधिकारियों को इसकी जानकारी दी और 63 केवी ट्रांसफार्मर की मांग की, लेकिन विभाग के अधिकारियों ने अभी तक कोई संज्ञान नहीं लिया है। बार-बार कोरम पूरा कर टाल दिया जाता है।

ग्रामीणों ने बताया कि 20 फरवरी को डीसी गरिमा सिंह के जनता दरबार में आवेदन देकर इसकी शिकायत भी की थी। मौके पर डीसी ने विभाग के एसडीओ को ग्रामीणों की समस्या का समाधान करने का निर्देश दिया। लेकिन डीसी के आदेश के बावजूद एसडीओ ने ग्रामीणों की इस समस्या को लेकर अब तक कोई पहल नहीं की है।

ग्रामीण आनंद प्रसाद ने बताया कि गांव का ट्रांसफार्मर जल गया है, लेकिन बिजली बिल लगातार आ रहा है। कुछ ग्रामीणों को छोड़कर अधिकांश ग्रामीण लगातार बिजली बिल का भुगतान कर रहे हैं। विभाग के कर्मी जब गांव में आते हैं तो ग्रामीणों पर बकाया बिजली बिल वसूलने का दबाव बनाते हैं।

ग्रामीणों ने डीसी गरिमा सिंह से इस समस्या के समाधान के लिए हैवी पावर ट्रांसफार्मर लगाने की मांग की है।

मौके पर बिपिन बिहारी भारती, सुरेश भारती, दुलारी भारती, भोला भारती, सोनु प्रसाद, आनन्द प्रसाद, संतोष भारती, रविन्द्र प्रसाद, भोला साव, प्रमोद प्रसाद, प्रकाश, पंकज भारती, संजय प्रसाद, गोविन्द, संतूलाल, राजेश‌, नीरज, देवाकांत, छोटू, मोहन, अर्जुन, मनू‌, महेश, बजरंगी, पचु, राजेश भारती समेत कई ग्रामीण मौजूद थे।

Manika Latehar Latest News