लातेहार: बारियातू में ऑटो चालक की गोली मारकर हत्या, विरोध में सड़क जाम
Bariyatu Latehar Murder News
शशि भूषण गुप्ता/बालूमाथ
लातेहार : बालूमाथ पुलिस अनुमंडल अंतर्गत बारियातू थाना क्षेत्र के टोटी पंचायत अंतर्गत हेसला गांव में बीती रात अज्ञात अपराधियों ने घर में घुसकर एक ऑटो चालक की गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक की पहचान ओमप्रकाश साहू (उम्र 35 वर्ष) पिता प्रभु साहू के रूप में की गयी है। मृतक के दो छोटे-छोटे बेटे हैं, जिनमें से एक 10 साल का और दूसरा 8 साल का है।
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि शनिवार की रात वह खाना खाकर अपने घर में सो रहा था। इसी दौरान परिवार के लोगों को अचानक फायरिंग के साथ ही ओमप्रकाश के चीखने की आवाज सुनायी दी। आवाज सुनकर परिजन उठे तो देखा कि ओमप्रकाश लहूलुहान पड़ा था। इसके बाद परिजन रात में ही ओमप्रकाश को बालूमाथ अस्पताल ले गये। जहां जांच कर रहे डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की पत्नी ने बताया कि उनकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी।
लातेहार, पलामू और गढ़वा की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें
इस घटना से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। हालांकि, परिजन और ग्रामीण यह नहीं समझ पा रहे हैं कि ओम प्रकाश की हत्या किसने और क्यों की?
इधर, इस घटना के विरोध में आक्रोशित लोगों ने बालूमाथ-चतरा मार्ग को बारियातू के फुलशु मोड़ के पास कुछ देर के लिए जाम कर दिया। सड़क जाम कर रहे लोग घटना में शामिल आरोपियों की अविलंब गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे।
जाम की सूचना मिलने पर बालूमाथ एसडीपीओ आशुतोष कुमार सत्यम और थाना प्रभारी राजा दिलावर सदलबल जाम स्थल पर पहुंचे और लोगों को आश्वासन दिया कि पुलिस जल्द ही हत्याकांड का उद्भेदन कर इसमें शामिल अपराधियों को गिरफ्तार कर लेगी। सरकारी प्रावधान के तहत मृतक के परिवार को यथा संभव सुविधाएं उपलब्ध करायी जायेगी। इसके बाद जाम हटा लिया गया। ओमप्रकाश की हत्या को लेकर इलाके में काफी चर्चा है। इधर, थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अंत्य परीक्षण के लिए लातेहार भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गयी है।
Bariyatu Latehar Murder News