लातेहार: बेटी की शादी का कार्ड बांटने निकले ससुर-दामाद की ट्रक की चपेट में आने से मौत, विरोध में सड़क जाम
Balumath Accident News Today
शशि भूषण गुप्ता/बालूमाथ
लातेहार : बालूमाथ पुलिस अनुमंडल के बारियातू थाना क्षेत्र अंतर्गत जबरा मोड़ के पास कोयला लदे ट्रक की चपेट में आने से शनिवार की सुबह बाइक सवार ससुर-दामाद की मौत हो गयी। घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने रांची-चतरा मुख्य मार्ग को जाम कर दिया।
मृतकों की पहचान बारियातू थाना क्षेत्र के नावाडीह गांव के डकबंधी टोला निवासी बैजनाथ गंझू और बनवार गांव के बरवाटोला निवासी नारायण गंझू के रूप में की गयी है। दोनों रिश्ते में ससुर-दामाद थे।
लातेहार, पलामू और गढ़वा की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें
मिली जानकारी के अनुसार बैजनाथ गंझू की बेटी की शादी 3 मार्च 2024 को होने वाली थी। जिसके लिए ससुर और दामाद अपने रिश्तेदारों और शुभचिंतकों को शादी का कार्ड देने के लिए घर से निकले थे। शुक्रवार की देर रात वह बारियातू थाना क्षेत्र के जबरा गांव से अपने रिश्तेदार को शादी का निमंत्रण कार्ड देकर डकबंधी टोला लौट रहे थे। इसी बीच जबरा मोड़ के पास अचानक तेज गति से आ रहे कोयला लदे ट्रक ने बाइक सवार ससुर-दामाद को टक्कर मार दी। इस हादसे में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गये।
स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को घायल अवस्था में बालूमाथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया जा रहा था, तभी रास्ते में एक की मौत हो गयी, जबकि दूसरे की बालूमाथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के बाद रांची ले जाने के दौरान मौत हो गयी।
इधर, इस घटना के बाद मृतक के परिजन और स्थानीय लोग आक्रोशित हो गये और शव के साथ मुख्य सड़क को शनिवार की सुबह 6:00 बजे से 8:00 बजे तक जाम कर दिया, जिससे वाहनों की लंबी कतार लग गयी। इस दौरान लोगों को आवागमन में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।
इधर, सड़क जाम की सूचना मिलने के बाद बारियातू थाना क्षेत्र की पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी जाम स्थल पर पहुंचे और जाम कर रहे लोगों से जाम हटाने का अनुरोध किया। मौके पर बारियातू अंचलाधिकारी नंददेव राम ने मृतक के परिवार को पांच हजार की तत्काल सहायता दी और भविष्य में हर सरकारी लाभ देने का आश्वासन दिया। इसके बाद ग्रामीणों ने जाम हटा लिया।
इस घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। थाना पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर अंत्य परीक्षण के लिए लातेहार भेज दिया है। पुलिस ने बाइक को टक्कर मारने वाले कोयला लदे ट्रक को कब्जे में ले लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
Balumath Accident News Today