Breaking :
||7 मई को सोशल मीडिया पर ‘मैं भी इलेक्शन अम्बेसडर’ हैशटैग अभियान, हिस्सा बनने की अपील||चतरा: एंटी क्राइम ऑर्गेनाइजेशन प्रेसिडेंट का बोर्ड लगे गाड़ी से 50 लाख का ब्राउन शुगर बरामद, तीन गिरफ्तार||राहुल गांधी 7 मई को आयेंगे झारखंड, जोबा मांझी और सुखदेव भगत के समर्थन में करेंगे जनसभा||फिर झारखंड आयेंगे पीएम मोदी, चतरा के सिमरिया में 12 और बिरनी में 16 मई को करेंगे जनसभा||रांची लोकसभा: सुबोधकांत सहाय की बेटी यशस्विनी सहाय कल करेंगी नामांकन||रांची: BSNL हेड ऑफिस में लगी भीषण आग, मची अफरा-तफरी||किसी भी हाल में पिछड़ों और दलितों के आरक्षण को छिनने नहीं देंगे: मोदी||इंडी गठबंधन अब वोट जिहाद का ले रहा सहारा : मोदी||लोहरदगा: नाबालिग लड़की के साथ पांच युवकों ने किया सामूहिक दुष्कर्म, मामला दर्ज||प्रथम JPSC नियुक्ति परीक्षा गड़बड़ी मामले में CBI ने दाखिल किया आरोप पत्र, 37 लोगों को बनाया आरोपी
Monday, May 6, 2024
पलामू प्रमंडलमनिकालातेहार

लातेहार उपायुक्त से मिला भूमि अधिग्रहण संघर्ष समिति का प्रतिनिधिमंडल, मुआवजे की दर पर विचार करने का आग्रह

बबन पासवान/मनिका

लातेहार : भूमि अधिग्रहण संघर्ष समिति के अध्यक्ष सुरेंद्र पासवान की अध्यक्षता में संघर्ष समिति के प्रतिनिधिमंडल ने लातेहार उपायुक्त हिमांशु मोहन के साथ बैठक की और एनएच 39 फोरलेन निर्माण की अधिग्रहित भूमि के मुआवजे की वर्तमान दर पर उपायुक्त से चर्चा की।

संघर्ष समिति के अध्यक्ष श्री पासवान ने उपायुक्त से मांग की कि 15 डिसमिल तक की फोरलेन में जाने वाली जमीन को आवासीय भूमि का दर्जा दिया जाये तथा आवासीय भूमि का मुआवजा भी दिया जाये।

लातेहार, पलामू और गढ़वा की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

श्री पासवान ने कहा कि 1978 ई. में जमीन का सर्वे हुआ था और उसके बाद कई जमीनों पर नये मकान बनाये गये हैं। लेकिन खतियान में आवासीय क्षेत्र नहीं होने के कारण घर की जमीन का मुआवजा कृषि भूमि के बराबर देने की बात हो रही है।

संघर्ष समिति के प्रतिनिधिमंडल ने उपायुक्त से स्पॉट सर्वेक्षण कराने तथा उपायुक्त से मनिका आकर स्थिति का जायजा लेने का आग्रह किया है। श्री पासवान ने कहा कि उपायुक्त ने आश्वासन दिया है कि वे स्वयं मनिका आकर स्थिति से अवगत होंगे।

मौके पर अध्यक्ष सुरेंद्र पासवान, सचिव हरिहर प्रसाद यादव, महासचिव परमानंद यादव, कोषाध्यक्ष जितेंद्र प्रसाद यादव, मीडिया प्रभारी मिथिलेश पासवान उपस्थित थे।

Manika Latehar Latest News