लातेहार: शब-ए-बारात को लेकर बालूमाथ थाना में शांति समिति की बैठक
Balumath Latehar Latest News
शशि भूषण गुप्ता/बालूमाथ
लातेहार : बालूमाथ थाना क्षेत्र में शब-ए-बारात पर्व को शांतिपूर्ण ढंग से मनाने के लिए बालूमाथ के नये थाना प्रभारी विक्रांत कुमार उपाध्याय की अध्यक्षता में थाना परिसर में शांति समिति की बैठक हुई।
बैठक में विक्रांत कुमार उपाध्याय ने कहा कि प्रभारी के रूप में मेरी पदस्थापना आपके सहयोग के बिना सफल नहीं हो सकती। शब-ए-बारात आपसी सौहार्द के साथ मनायें।
लातेहार, पलामू और गढ़वा की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें
सामाजिक कार्यकर्ता हाजी मोतिउर रहमान ने थाना प्रभारी का स्वागत करते हुए कहा कि बालूमाथ हमेशा से आपसी भाईचारे की मिसाल रहा है, आगे भी बरकरार रहेगा।
प्रेम प्रसाद गुप्ता, मो. जुबैर व अन्य ने बैठक को संबोधित कर अपने विचार रखे। बैठक में झामुमो प्रखंड अध्यक्ष ऐश्वर्य उरांव, राजेश यादव, मनोज यादव, प्रदीप यादव, अब्दुल मन्नान कुरैशी, सुरेन्द्र उरांव, श्याम सुन्दर यादव समेत कई लोग मौजूद रहे।
Balumath Latehar Latest News