Breaking :
||भाजपा की मोटरसाइकिल रैली पर पथराव, कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट, कई घायल||झारखंड की तीन लोकसभा सीटों पर चुनाव प्रचार थमा, 20 मई को वोटिंग||पिता के हत्यारे बेटे की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त बंदूक बरामद समेत पलामू की तीन ख़बरें||चतरा लोकसभा क्षेत्र के नक्सल प्रभावित इलाके में नौ बूथों का स्थान बदला, जानिये||झारखंड हाई कोर्ट में 20 मई से ग्रीष्मकालीन अवकाश||पलामू: हार्डकोर इनामी माओवादी नीतेश के दस्ते का सक्रिय सदस्य गिरफ्तार||लातेहार: 65 हेली ड्रॉपिंग बूथ के लिए शुभकामनायें लेकर मतदान कर्मी रवाना||KIDZEE लातेहार के बच्चों ने मतदाताओं से की अपील- पहले मतदान, फिर कोई काम||पलामू में शौच के लिए निकली नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म, चार आरोपी गिरफ्तार||लातेहार अनुमंडल क्षेत्र में चुनाव के मद्देनजर चार जून तक धारा 144 लागू
Sunday, May 19, 2024
BIG BREAKING - बड़ी खबरमहुआडांड़लातेहार

महुआडांड़: नौकरी के नाम पर दर्जनों महिलाओं से ठगी, थाने पहुंचीं महिलायें

mahuadand breaking news

लातेहार : गुमला के डुमरी निवासी फुलमंती कुजुर द्वारा डीडब्ल्यूडीएस एनजीओ संस्था के नाम पर महुआडांड, चैनपूर, हामी, ओरसापाठ, दुरुप व गारु प्रखंड के कोटाम, कारवाई, मायापूर, धांगरटोली की दर्जनों महिलाओं से नौकरी दिलाने के नाम पर छह-छह हजार रुपये ठगी करने का मामला सामने आया है।

इस मामले को लेकर सभी महिलाएं महुआडांड थाने पहुंचीं, जहां पुलिस निरीक्षक धर्मदेव पासवान से नौकरी दिलाने वाली महिला के खिलाफ शिकायत करते हुए बताया कि गांव अंबाटोली में महिला किराए पर मकान लेकर प्रशिक्षण देने का काम कर रही है।

शिकायत के बाद पुलिस निरीक्षक, महिला पुलिस व पीड़ित महिलायें प्रशिक्षण स्थल पर पहुंची तो ठगी करने वाली महिला मौके से फरार हो गई।

इस संबंध में तारा कुजूर, सरिता खलखो, शोभा लकड़ा, रीना कुजूर आदि महिलाओं ने बताया कि एक माह पूर्व फुलमंती कुजूर ने छह हजार रुपये लेकर प्रशिक्षण देते हुए एक एनजीओ के माध्यम से नौकरी दिलाने की बात कही। बताया कि जो भी योजना प्रखंड में आती है उसे एनजीओ को करना होता है। आप सभी को गांव में विकास कार्यों पर ध्यान देना चाहिए।

महिलाओं ने जब संगठन के बारे में जानकारी मांगी तो बिना किसी हिचकिचाहट के जानकारी नहीं दी गई। शक होने पर हम सभी अपने पैसे वापस मांगने लगे। उसके द्वारा आपको पैसे नहीं लौटाए गए, साथ ही यह धमकी भी दी गई कि आपने किसको पैसा दिया है, आप जहां भी जाएंगे, कोई भी मेरे लिए कुछ नहीं कर पाएगा।

इस संबंध में पुलिस निरीक्षक धर्मदेव पासवान ने बताया कि महिलाओं से पैसे की ठगी की गई। जांच के संबंध में आवेदन प्राप्त हुआ है और कार्रवाई की जाएगी।

mahuadand breaking news


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *