Breaking :
||भाजपा की मोटरसाइकिल रैली पर पथराव, कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट, कई घायल||झारखंड की तीन लोकसभा सीटों पर चुनाव प्रचार थमा, 20 मई को वोटिंग||पिता के हत्यारे बेटे की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त बंदूक बरामद समेत पलामू की तीन ख़बरें||चतरा लोकसभा क्षेत्र के नक्सल प्रभावित इलाके में नौ बूथों का स्थान बदला, जानिये||झारखंड हाई कोर्ट में 20 मई से ग्रीष्मकालीन अवकाश||पलामू: हार्डकोर इनामी माओवादी नीतेश के दस्ते का सक्रिय सदस्य गिरफ्तार||लातेहार: 65 हेली ड्रॉपिंग बूथ के लिए शुभकामनायें लेकर मतदान कर्मी रवाना||KIDZEE लातेहार के बच्चों ने मतदाताओं से की अपील- पहले मतदान, फिर कोई काम||पलामू में शौच के लिए निकली नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म, चार आरोपी गिरफ्तार||लातेहार अनुमंडल क्षेत्र में चुनाव के मद्देनजर चार जून तक धारा 144 लागू
Sunday, May 19, 2024
झारखंडलोहरदगा

लोहरदगा हिंसा में आतंकियों के स्लीपर सेल का हाथ, एसडीओ ने जताई आशंका

रांची: रामनवमी के दिन लोहरदगा में हुई हिंसा को स्लीपर सेल ने अंजाम दिया है। पुलिस द्वारा अब तक की गई जांच में इसकी संभावना जताई जा रही है। लोहरदगा के एसडीओ अरविंद कुमार लाल ने बातचीत में कहा कि संभावना है कि यह काम आतंकियों की स्लीपर सेल ने किया हो।

एसडीओ ने कहा कि स्लीपर सेल के सदस्य किसी खास संस्था के संपर्क में रहते हैं और संस्था के निर्देश पर घटना को अंजाम देते हैं। लोहरदगा जिले में पिछले दो साल से स्लीपर सेल की गतिविधियां चल रही हैं।

प्रशासन को सूचना मिली थी कि फुटबॉल प्रतियोगिता आयोजित करने के नाम पर आतंकी फंडिंग की जा रही है। एसडीओ ने बताया कि रामनवमी जुलूस के दिन शहर के दुपट्टा चौक से कुटूम-ढोड्हा टोली पथ पर स्लीपर सेल के सदस्य किसी बड़ी घटना को अंजाम देकर सांप्रदायिक हिंसा फैलाना चाहते थे। इसकी जानकारी प्रशासन को समय पर मिल गई। इसके बाद पूरे इलाके में पुलिस बल तैनात कर दिया गया।

इसे भी पढ़ें :- हेमंत सरकार ने राज्य कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के महंगाई भत्ते में की 3 फीसदी की बढ़ोतरी, जल्द होगी घोषणा

स्लीपर सेल के सदस्य ऑटो से उस इलाके में घूम रहे थे। इसकी जानकारी प्रशासन को मिली। प्रशासन की ओर से फौरन कार्रवाई करते हुए पूरे इलाके में तलाशी अभियान चलाया गया। इसकी भनक लगते ही वे चले गए, जिससे प्रशासन को स्लीपर सेल के सदस्यों के बारे में पूरी जानकारी नहीं मिल सकी।

इस बीच जब स्लीपर सेल के सदस्यों को यहां किसी भी घटना को अंजाम देने में सफलता नहीं मिली तो उन्होंने हिरही में इस घटना को अंजाम दिया। एसडीओ ने कहा कि पूरे मामले में दो-तीन बातें बेहद अहम हैं।

इसे भी पढ़ें :- झारखंड में अब सुबह 6 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक चलेंगे स्कूल

पहले तो हिरही गांव में पथराव की घटना के बाद स्थिति सामान्य हो गई थी, लेकिन फिर कुछ लोगों को उकसाया गया और हमला किया गया।

दूसरी बात यह है कि जब दोनों पक्षों के बीच विवाद हुआ तो इसी बीच भोक्ता उद्यान मेले में आग लगा दी गई। मेले में आग लगाने की घटना को एक अन्य गुट ने अंजाम दिया है। ऐसा लगता है कि इस घटना को स्लीपर सेल के सदस्यों ने अंजाम दिया है।

झारखण्ड की ताज़ा ख़बरें देखने के लिए यहाँ क्लिक करें

लोहरदगा हिंसा