Breaking :
||झारखंड में पांचवें चरण का चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न, आचार संहिता उल्लंघन के सात मामले दर्ज||लातेहार में शांतिपूर्ण माहौल में मतदान संपन्न, 65.24 फीसदी वोटिंग||झारखंड में गर्मी से मिलेगी राहत, गरज के साथ बारिश के आसार, येलो अलर्ट जारी||चतरा, हजारीबाग और कोडरमा संसदीय क्षेत्र में मतदान कल, 58,34,618 मतदाता करेंगे 54 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला||चतरा लोकसभा: भाजपा और कांग्रेस के बीच सीधी टक्कर, फैसला जनता के हाथ||भाजपा की मोटरसाइकिल रैली पर पथराव, कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट, कई घायल||झारखंड की तीन लोकसभा सीटों पर चुनाव प्रचार थमा, 20 मई को वोटिंग||पिता के हत्यारे बेटे की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त बंदूक बरामद समेत पलामू की तीन ख़बरें||चतरा लोकसभा क्षेत्र के नक्सल प्रभावित इलाके में नौ बूथों का स्थान बदला, जानिये||झारखंड हाई कोर्ट में 20 मई से ग्रीष्मकालीन अवकाश
Monday, May 20, 2024
पलामू प्रमंडलमनिकालातेहार

मनिका पहुंचे हिंदूवादी नेता भैरव सिंह, कहा- हिंदुओं को संगठित होने की जरूरत

कौशल किशोर पांडेय/मनिका

लातेहार : रांची के हिंदूवादी नेता भैरव सिंह शनिवार को मनिका पहुंचे। स्थानीय लोगों ने उन्हें डिग्री कॉलेज के पास से अगवानी करके मनिका प्रखंड मुख्यालय लाए जहां अमरदीप प्रसाद के आवास पर उनका भव्य स्वागत हुआ।

लातेहार की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

मौके पर भैरव सिंह ने कहा कि आज के परिवेश में सभी हिन्दुओं को एक होने की जरूरत है। हमारे देश और हिंदू धर्मावलंबियों की अस्मिता पर आंच आए उसे किसी भी कीमत पर बर्दास्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि अब संगठित रहने का समय आ गया है।

उन्होंने कहा कि जब आप संगठित है तब आपका कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता। उन्होंने बताया कि पलामू में मुसहर परिवारों को उजाड़ने क्या काम किया गया। जो वर्षो से वहां रह रहे थे।

उन्होंने बताया कि मेरा दौरा उन्ही पीड़ित परिवारों के लिए है। उन्होंने तमाम लोगों से हर संभव पीड़ित परिवारों को मदद करने की बात कही।

झारखण्ड की ताज़ा ख़बरों के लिए यहाँ क्लिक करें

मौके पर राजेश राय, धर्मजीत राय, घनश्याम प्रसाद, अमरदीप कुमार, मनदीप कुमार, अजय गुप्ता, मनीष सिंह, संदीप उरांव, अंकित राज, बिट्टू कुमार, विकास कुमार, अमित राय, दिलीप कुमार समेत अनेक लोग उपस्थित थे।