Breaking :
||झारखंड में गर्मी से मिलेगी राहत, गरज के साथ बारिश के आसार, येलो अलर्ट जारी||चतरा, हजारीबाग और कोडरमा संसदीय क्षेत्र में मतदान कल, 58,34,618 मतदाता करेंगे 54 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला||चतरा लोकसभा: भाजपा और कांग्रेस के बीच सीधी टक्कर, फैसला जनता के हाथ||भाजपा की मोटरसाइकिल रैली पर पथराव, कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट, कई घायल||झारखंड की तीन लोकसभा सीटों पर चुनाव प्रचार थमा, 20 मई को वोटिंग||पिता के हत्यारे बेटे की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त बंदूक बरामद समेत पलामू की तीन ख़बरें||चतरा लोकसभा क्षेत्र के नक्सल प्रभावित इलाके में नौ बूथों का स्थान बदला, जानिये||झारखंड हाई कोर्ट में 20 मई से ग्रीष्मकालीन अवकाश||पलामू: हार्डकोर इनामी माओवादी नीतेश के दस्ते का सक्रिय सदस्य गिरफ्तार||लातेहार: 65 हेली ड्रॉपिंग बूथ के लिए शुभकामनायें लेकर मतदान कर्मी रवाना
Monday, May 20, 2024
गारूपलामू प्रमंडललातेहार

चचेरे भाई पर फर्जी तरीके से जमीन मोटेशन कराने का आरोप, प्रशासन से जांच की मांग

गोपी कुमार सिंह/गारू

लातेहार : ज़िले के सरयू प्रखंड अंतर्गत पतरातू गांव निवासी गुलामनबी ने चचेरे भाइयो पर फर्जी तरीके से कागज़ बनवाकर जमीन मोटेशन कराने का आरोप लगाया है।

इस संबंध में गुलाम नबी ने बताया कि मौजा सोनवार खाता 37 प्लाट 21 रकबा 30 डिसमिल जिसे मेरे चाचा हकीमुद्दीन अंसारी के द्वारा अपने बेटे तौहीद काजमी, असगर अली, शमीम आलम के नाम पर फर्जी इश्तेहार और सहमति पत्र तैयार कर केवाला और मोटेशन करवा लिया है।

उन्होंने बताया कि CI अलीमुद्दीन की भी इस फर्जीवाड़ा में काफी अहम भूमिका है। आगे बताया की कर्मचारी को इतनी समझ होनी चाहिए कि जमीन एक बटा तीन होना चाहिए। बावजूद गलत तरीके से इश्तेहार निकालकर जमीन का मोटेशन कर दिया गया है और अब जांच में भी कोताही बरती जा रही है।

लातेहार की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

गुलाम नबी ने कहा कर्मचारी अलीमुद्दीन इस मामले पर आगे कुछ भी कार्रवाई करने से भी इंकार करते हैं। गुलाम नबी ने CI अलीमुद्दीन पर ख़ुद के साथ ग़लत बर्ताव करने का भी आरोप लगाया है। गुलाम नबी ने प्रशासन से इस पूरे मामले की जांच कर दोषियों के खिलाफ कारवाई करते हुए न्याय दिलाने की गुहार लगायी है।

मामले की जानकारी देते दूसरे पक्ष का तौहीद काज़मी

इधर, इस मामले को लेकर दूसरे पक्ष के तौहीद काज़मी ने बताया कि इस मामले में फर्जीवाड़ा का कोई मामला नही है। बल्कि ख़ुद गुलामनबी के पिता ने ही सहमति पत्र में हस्ताक्षर किए हैं। उसके बाद ही उक्त जमीन का मोटेशन हुआ है। आगे कहा उक्त जमीन का काफी साल पहले ही बटवारा हो चुका है। तौहीद ने बंटवारे का कागज भी ख़ुद के पास होने का दावा किया है। उन्होंने कहा गुलाम नबी के द्वारा बेवजह परेशान और बदनाम किया जा रहा है।

बहरहाल इससे पहले की यह मामला और तूल पकड़ता जाए, प्रशासन को इसकी सुध लेते हुए जांच कर मामले का निष्पादन करा देना चाहिए।