Breaking :
||भाजपा की मोटरसाइकिल रैली पर पथराव, कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट, कई घायल||झारखंड की तीन लोकसभा सीटों पर चुनाव प्रचार थमा, 20 मई को वोटिंग||पिता के हत्यारे बेटे की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त बंदूक बरामद समेत पलामू की तीन ख़बरें||चतरा लोकसभा क्षेत्र के नक्सल प्रभावित इलाके में नौ बूथों का स्थान बदला, जानिये||झारखंड हाई कोर्ट में 20 मई से ग्रीष्मकालीन अवकाश||पलामू: हार्डकोर इनामी माओवादी नीतेश के दस्ते का सक्रिय सदस्य गिरफ्तार||लातेहार: 65 हेली ड्रॉपिंग बूथ के लिए शुभकामनायें लेकर मतदान कर्मी रवाना||KIDZEE लातेहार के बच्चों ने मतदाताओं से की अपील- पहले मतदान, फिर कोई काम||पलामू में शौच के लिए निकली नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म, चार आरोपी गिरफ्तार||लातेहार अनुमंडल क्षेत्र में चुनाव के मद्देनजर चार जून तक धारा 144 लागू
Sunday, May 19, 2024
BIG BREAKING - बड़ी खबरझारखंडलोहरदगा

लोहरदगा: NIA ने टेरर फंडिंग मामले में ईंट भट्ठा व्यवसायी के आठ ठिकानों पर मारा छापा, लुकुइया नक्सली हमले से जुड़ें हैं तार

छापेमारी में एक पिस्टल, छह जीवित कारतूस, मोबाइल और कई अहम दस्तावेज बरामद

लोहरदगा : टेरर फंडिंग और भाकपा माओवादी संगठन से सांठगांठ की जांच कर रही राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) की आठ टीमों ने कुडू के ईंट भट्ठा व्यवसायी राजू कुमार के आठ ठिकानों पर छापेमारी की है। छापेमारी में ईंट भट्ठे से एक पिस्टल, छह जिंदा कारतूस, छह मोबाइल और कई बैंकों की पासबुक और कई अहम दस्तावेज बरामद हुए हैं। एनआईए ने यहां से एक शख्स को हिरासत में लिया है।

बताया गया कि पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में एनआईए की टीम शनिवार दोपहर करीब दो बजे कुडू पहुंची। छापेमारी के लिए अधिकारियों ने आठ टीमें गठित की। इसमें लोहरदगा के एएसपी व जिले के विभिन्न थानों की पुलिस शामिल रही। कुडू के होटल और घर में आठ टीमों ने करीब छह घंटे तक छापेमारी की।

झारखण्ड की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

इसके अलावा एनआईए की टीमों ने कुडू के दो और चंदवा के एक ईंट भट्ठे में सात घंटे और विश्रामगढ़ थाना क्षेत्र में स्थित दो घरों में पांच घंटे तक कार्रवाई की। घर से एनआईए को जमीन और वाहन की खरीद से जुड़े दस्तावेज, विभिन्न बैंकों से लाखों के लेनदेन का ब्योरा मिला है। ईंट भट्ठे से एक नाइन एमएम पिस्टल, छह जिंदा कारतूस व आधा दर्जन मोबाइल बरामद किया है।

बताया गया कि इन मोबाइलों में नक्सलियों से बातचीत का खुलासा हुआ है। एनआईए ने विभिन्न बैंकों से लाखों के लेनदेन से जुड़े बैंक पासबुक, जमीन के कागजात और कई अहम दस्तावेज जब्त किये हैं। अधिकारियों ने एक युवक को हिरासत में ले लिया है।

दरअसल, चंदवा थाना क्षेत्र के लुकुइया में हुई नक्सली घटना और लोहरदगा के पेशरार इलाके में पुलिस द्वारा नक्सलियों के खिलाफ चलाये गये ऑपरेशन डबल बुल में एनआईए को कई इनपुट मिले थे। इसमें नक्सलियों को सुरक्षा मुहैया कराने से लेकर नक्सलियों को मिलने वाली लेवी की रकम का इस्तेमाल करने तक के इनपुट शामिल हैं। एनआईए ने छापेमारी के संबंध में आधिकारिक तौर पर कुछ भी कहने से इनकार किया है। इससे पहले भी एनआईए की टीम ईंट भट्ठा व्यवसायी राजू कुमार को दो बार हिरासत में लेकर पूछताछ कर चुकी है।

लोहरदगा NIA छापा न्यूज़