Wednesday, March 19, 2025
BIG BREAKING - बड़ी खबरचतराझारखंड

चतरा में JJMP का एक उग्रवादी गिरफ्तार, बालूमाथ का है रहने वाला

चतरा : जिले की टंडवा थाना पुलिस ने प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन झारखंड जनमुक्ति परिषद (जेजेएमपी) के नाम पर लेवी मांगने वाले एक उग्रवादी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार उग्रवादी का नाम फलेंद्र गंझू उर्फ ठुपा गंझू है। वह लातेहार जिले के बालूमाथ थाना क्षेत्र स्थित भगिया टोला का रहने वाला है। इसके पास से धमकी देने वाला मोबाइल फोन बरामद हुआ है।

लातेहार, पलामू और गढ़वा की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

चतरा एसपी राकेश रंजन ने गुरुवार को बताया कि 16 अगस्त को जेजेएमपी उग्रवादी संगठन भीम के सबजोनल कमांडर के नाम पर एनटीपीसी टंडवा में कार्यरत सिम्प्लेक्स कंपनी से लेवी मांगी गयी थी। इसके बाद एसडीपीओ के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। टीम ने तकनीकी शाखा के सहयोग से कार्रवाई कर उग्रवादी को गिरफ्तार कर लिया।