Breaking :
||झारखंड में गर्मी से मिलेगी राहत, गरज के साथ बारिश के आसार, येलो अलर्ट जारी||चतरा, हजारीबाग और कोडरमा संसदीय क्षेत्र में मतदान कल, 58,34,618 मतदाता करेंगे 54 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला||चतरा लोकसभा: भाजपा और कांग्रेस के बीच सीधी टक्कर, फैसला जनता के हाथ||भाजपा की मोटरसाइकिल रैली पर पथराव, कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट, कई घायल||झारखंड की तीन लोकसभा सीटों पर चुनाव प्रचार थमा, 20 मई को वोटिंग||पिता के हत्यारे बेटे की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त बंदूक बरामद समेत पलामू की तीन ख़बरें||चतरा लोकसभा क्षेत्र के नक्सल प्रभावित इलाके में नौ बूथों का स्थान बदला, जानिये||झारखंड हाई कोर्ट में 20 मई से ग्रीष्मकालीन अवकाश||पलामू: हार्डकोर इनामी माओवादी नीतेश के दस्ते का सक्रिय सदस्य गिरफ्तार||लातेहार: 65 हेली ड्रॉपिंग बूथ के लिए शुभकामनायें लेकर मतदान कर्मी रवाना
Monday, May 20, 2024
पलामू प्रमंडलबालूमाथलातेहार

लातेहार: बालूमाथ में आयोजित दिव्यांग शिविर में भोजन को लेकर अव्यवस्था का आलम, भेड़-बकरियों की तरह खाना खाते नजर आये ग्रामीण व छात्र

शशि भूषण गुप्ता/बालूमाथ

लातेहार : बुधवार को बालूमाथ प्रखंड मुख्यालय स्थित बुनियादी विद्यालय परिसर में आयोजित दिव्यांग शिविर में भोजन को लेकर अव्यवस्था का आलम देखा गया। इस कार्यक्रम में जिस तरह से ग्रामीण व छात्र भेड़-बकरियों की तरह खाना खाते नजर आये वह आयोजनकर्ता की लापरवाही को उजागर करता है।

इस शिविर में मुख्य रूप से बालूमाथ शिक्षा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले बालूमाथ, बारियातू एवं हेरहंज प्रखंड क्षेत्र से सैकड़ों अभिभावक, छात्र एवं शिक्षक शामिल हुए। आयोजन समिति की ओर से उनके लिए भोजन की व्यवस्था की गयी थी। लेकिन उनके लिए न बैठने की व्यवस्था की गयी और न ही बैठकर खाने की। जिसके कारण अफरा-तफरी की स्थिति बनी रही।

लातेहार, पलामू और गढ़वा की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

आयोजनकर्ता द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों से आये छात्र-छात्राओं एवं अभिभावकों को हल्की बारिश एवं फुहारों के बीच जमीन पर ही बैठाकर खाने के लिए भोजन दिया गया। ग्रामीण व छात्र खुले मैदान में ही आसमान के नीचे भेड़-बकरियों की तरह खाना खाते नजर आये। इस दौरान अव्यवस्था की काफी कमी दिखी और आयोजक इधर-उधर घूमते नजर आये।

इस संबंध में जब प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी सह प्रखंड कल्याण पदाधिकारी निर्मला लता से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि इस कार्य में लगे कर्मियों की गलतियां उजागर हो चुकी है। अगली बार से ऐसी शिकायत नहीं मिलेगी और इस कार्य में लगे कर्मियों से स्पष्टीकरण मांगा जायेगा।