सर्वजन पेंशन योजना का लाभ देने को लेकर बीडीओ ने लाभुकों को चिन्हित करने का दिया निर्देश
संजय राम/बारियातू
लातेहार : बरियातू प्रखंड कार्यालय सभागार में बीडीओ प्रतिमा कुमारी की अध्यक्षता में शुक्रवार को पंचायत सेवक, बीएलओ व आंगनबाडी सेविका के साथ सर्वजन पेंशन योजना को लेकर बैठक हुई।
बैठक में बीडीओ ने उपस्थित कहा कि सार्वजनिक पेंशन स्वीकृति के लिए अभियान चलाकर योग्य महिला पुरुष बच्चे को चिन्हित करते हुए लाभ दिलाना है। आप सभी को जो महिला एकांकी जीवन यापन कर रही हो और उसकी उम्र 45 वर्ष से अधिक हो तो वैसे महिलाओं को भी चिन्हित करते हुए पेंशन का लाभ दिलाना है।
लातेहार की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें
जन पेंशन के तहत सभी प्रकार की पेंशन विधवाओं, वृद्धों, विकलांगों (05 वर्ष से अधिक) को 8 जुलाई तक अभियान चलाकर उन्हें चिन्हित कर कार्य करना है। इसके लिए आंगनबाडी कार्यकर्ता, सहायिका व बीएलओ को मतदान केंद्रों की तरह पचास टीमें बनाकर कार्य में लगाया गया है। ये सभी हर सप्ताह पंचायत सेवक को रिपोर्ट सौंपेंगे।
बैठक में सभी पंचायत सेवक सहित कई बीएलओ, आंगनबाड़ी सेविका व सहायिका उपस्थित थी।