Breaking :
||भाजपा की मोटरसाइकिल रैली पर पथराव, कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट, कई घायल||झारखंड की तीन लोकसभा सीटों पर चुनाव प्रचार थमा, 20 मई को वोटिंग||पिता के हत्यारे बेटे की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त बंदूक बरामद समेत पलामू की तीन ख़बरें||चतरा लोकसभा क्षेत्र के नक्सल प्रभावित इलाके में नौ बूथों का स्थान बदला, जानिये||झारखंड हाई कोर्ट में 20 मई से ग्रीष्मकालीन अवकाश||पलामू: हार्डकोर इनामी माओवादी नीतेश के दस्ते का सक्रिय सदस्य गिरफ्तार||लातेहार: 65 हेली ड्रॉपिंग बूथ के लिए शुभकामनायें लेकर मतदान कर्मी रवाना||KIDZEE लातेहार के बच्चों ने मतदाताओं से की अपील- पहले मतदान, फिर कोई काम||पलामू में शौच के लिए निकली नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म, चार आरोपी गिरफ्तार||लातेहार अनुमंडल क्षेत्र में चुनाव के मद्देनजर चार जून तक धारा 144 लागू
Sunday, May 19, 2024
BIG BREAKING - बड़ी खबरपलामू प्रमंडललातेहार

भूमि अधिग्रहण से संबंधित रैयतों को समय से हो मुआवजे का भुगतान : आयुक्त

Latehar Coal Projects News

लातेहार के कोल परियोजनाओं के कार्यों में तेजी लाने को लेकर हुई बैठक

लातेहार : लातेहार जिला अंतर्गत मगध, संघमित्रा, तेतरियाखंड कोल परियोजना के कार्य में तेजी लाने के लिए भूमि अधिग्रहण मुआवजा, नौकरी व पुनर्वास समेत अन्य बिंदुओं पर प्रमंडलीय आयुक्त मनोज जायसवाल की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में बैठक हुई।

प्रमंडलीय आयुक्त ने कहा कि कोल परियोजना संचालित होने से जिले के विकास को गति मिलेगा। मगध, संघमित्रा एवं तेतरियाखांड़ कोल प्रोजेक्ट को आगे बढ़ाने के लिए अधिग्रिहित भूमि के बदले रैयतों को मुआवजा, नौकरी देने एवं उनके पुनर्वास से सम्बंधित कार्य ससमय पूर्ण करना होगा।

लातेहार, पलामू और गढ़वा की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

आयुक्त ने कहा कि अधिग्रिहीत भूमि के मुआवजा भुगतान हेतु रैयती एवं गैरमजरुआ भूमि के रैयत का निर्धारण रिवीजनल सर्वे के आधार पर किया जाना है। उन्होंने बालूमाथ के अंचल अधिकारी एवं बारियातू के अंचल अधिकारी को 1 माह के अंदर रिवीजनल सर्वे के आधार पर रैयतों की विवरणी एवं उनका भूमि सम्बन्धी दस्तावेज उपलब्ध कराने तथा संघमित्रा कोल प्रोजेक्ट के लिए बारियातू के अंचल अधिकारी को गैरमजरुआ जमीन का एक माह के अंदर भौतिक जाँच एवं सत्यापन पूर्ण करने का निर्देश दिया।

सीसीएल मगध के महाप्रबंधक ने बताया कि उनके क्षेत्र में कई ऐसे मामले हैं, जिसमें रिवीजनल सर्वे में सीएनटी एक्ट के तहत गैरमजरुआ भूमि का नया जमाबंदी खोले जाने के कारण मुआवजा भुगतान करने में समस्या आ रही है।

बालूमाथ के अंचल अधिकारी ने बताया कि मगध कोल प्रोजेक्ट अंतर्गत 122 मामलों में से 61 के विरुद्ध सिविल कोर्ट में वाद दायर है। आयुक्त ने डबल जमाबंदी के मामलों का जल्द निष्पादन करने का निर्देश दिया। बैठक में कोल प्रोजेक्ट के तहत विभिन्न कार्यों के लिए वनाधिकार अधिनियम के तहत अनापत्ति प्रमाण पत्र निर्गत करने से सम्बंधित कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया गया।

बैठक में सीसीएल के महाप्रबंधक के द्वारा लातेहार के वन प्रमंडल पदाधिकारी से प्रतिपूरक वनरोपण हेतु 800 हेक्टेयर वनभूमि चिन्हित कर उपलब्ध कराने का अनुरोध किया गया। आयुक्त ने कहा कि जिला प्रशासन एवं सीसीएल के पदाधिकारी आपस में समन्वय स्थापित कर भूमि अधिग्रहण से प्रभावित रैयतों को ससमय मुआवजा, नौकरी एवं पुनर्वास का लाभ प्रदान कर उनका विश्वास हासिल करें।

लातेहार उपायुक्त हिमांशु मोहन ने कहा कि कोल परियोजना के लिए अधिग्रिहीत भूमि के रैयतों को ससमय मुआवजा एवं नौकरी दिलाने एवं उनके पुनर्वास के लिए जिला प्रशासन पूरी तत्परता के साथ कार्य करेगी।

सीसीएल के सीएमडी बी. वीरा रेड्डी ने कहा सीसीएल एक पब्लिक सेक्टर अंडरटेकिंग कंपनी है। इसका उद्देश्य सिर्फ लाभ कमाना नहीं, बल्कि देश और देशवासियों की आर्थिक प्रगति है। उन्होंने कहा कि भूमि अधिग्रहण से प्रभावित रैयतों को नियमानुसार मुआवजा एवं नौकरी देने के लिए हम कटिबद्ध हैं। इसके साथ ही इस क्षेत्र एवं स्थानीय लोगों के विकास के लिए भी योगदान देने का हम प्रयास करेंगे।

बैठक में आयुक्त मनोज जायसवाल, उपायुक्त हिमांशु मोहन, वन प्रमंडल पदाधिकारी रोशन कुमार, अपर समाहर्ता आलोक शिकारी कच्छप, आयुक्त के सचिव मतियस विजय टोप्पो, अनुमंडल पदाधिकारी शेखर कुमार, बालूमाथ के अंचल अधिकारी आफ़ताब आलम, बारियातू के अंचल अधिकारी प्रतिमा कुमारी, सीसीएल के महाप्रबंधक, सीसीएल के एडवाईजर रामकुमार सिन्हा, उदय प्रताप सिंह आदि उपस्थित थे।

Latehar coal projects news