Friday, October 11, 2024
लातेहार

लातेहार: डेमू व रिचुघुटा रेलवे स्टेशन के बीच एक अधेड़ का शव बरामद

लातेहार : बरकाकाना-बरवाडीह रेलखंड के डेमू व रिचुघुटा रेलवे स्टेशन के बीच गुरुवार को रेलवे ट्रैक पर पुलिस ने एक शव बरामद किया है। बताया जाता है कि ट्रेन की चपेट में आने से उसकी मौत हुई है।

लातेहार की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

मृतक की पहचान रेहलदाग गांव निवासी जगदीश उरांव (60 वर्ष) के रूप में हुई है। घटना के बाद कुछ देर तक रेल परिचालन बाधित रहा। इसके बाद घटना की सूचना पर आरपीएफ पुलिस मौके पर पहुंची और रेलवे ट्रैक से शव को हटाया। जिसके बाद रेल परिचालन सामान्य हुआ। वहीं आरपीएफ ने घटना की सूचना लातेहार सदर थाना को दी।

झारखण्ड की ताज़ा ख़बरों के लिए यहाँ क्लिक करें

जिसके बाद लातेहार सदर थाना पुलिस घटनास्थल पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लातेहार भेज दिया।