Breaking :
||झारखंड के सरकारी स्कूलों में अब सात जून तक रहेगी गर्मी की छुट्टी, आदेश जारी||पलामू: ऑनर किलिंग में घायल अधेड़ की 20 दिन बाद रांची में इलाज के दौरान मौत||लातेहार: खातों का ऑडिट नहीं कराने वाले छह प्रत्याशियों को दिया गया नोटिस||पलामू ACB की कार्रवाई, नौ हजार घूस लेते शिक्षा विभाग का BPO गिरफ्तार||महिला कैदी ने जेल के दो कर्मियों पर लगाया दुष्कर्म का आरोप, महिला आयोग को लिखा पत्र||टेंडर राशि का 1.5 फीसदी कमीशन लेते थे मंत्री आलमगीर आलम||लातेहार: पत्रकार को जेल भेजने के मामले में कोर्ट ने मनिका थाना प्रभारी को जारी किया कारण बताओ नोटिस||चतरा में तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने दो छात्राओं को रौंदा, मौत, सड़क जाम||छह दिनों की ED रिमांड पर मंत्री आलमगीर आलम, भेजा गया जेल||मंत्री मिथिलेश ठाकुर व विधायक भानू प्रताप शाही पर मामला दर्ज
Friday, May 17, 2024
BIG BREAKING - बड़ी खबरपलामू प्रमंडलबालूमाथलातेहार

लातेहार: बालूमाथ में मवेशी बचाने में फुटबॉल खिलाड़ियों से भरी ऑटो दुर्घटनाग्रस्त, एक की मौत, 5 घायल, एक रेफर

शशि भूषण गुप्ता/बालूमाथ

लातेहार : मंगलवार की देर शाम करीब 7:30 बजे बालूमाथ-लातेहार मार्ग पर ओल्हेपाट झिकिया पुल के पास मवेशी बचाने के क्रम में फुटबॉल खिलाड़ियों से भरी एक ऑटो दुर्घटनाग्रस्त हो गयी। इस दुर्घटना में एक ऑटो सवार युवक की मौत हो गयी, जबकि 5 अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गये।

मृतक की पहचान बालूमाथ थाना क्षेत्र के दिरीदाग ग्राम निवासी परमेश्वर नायक का 25 वर्षीय पुत्र शिव कुमार नायक के रूप में हुई है। जबकि घायलों में दिरीदाग ग्राम के ही नंदकिशोर नायक के पुत्र रोशन कुमार, नरेश नायक का पुत्र मनोहर नायक, भुनेश्वर नायक का पुत्र संदीप नायक, नरेश नायक का पुत्र अमित नायक व बरन नायक का पुत्र दीपक नायक शामिल है।

लातेहार, पलामू और गढ़वा की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

हालांकि सभी घायलों को गंभीरा अवस्था में बालूमाथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लाया गया जहां डॉक्टर सुरेंद्र कुमार एवं डॉ संजय सिद्धार्थ ने जांच के बाद घायल शिवकुमार नायक को मृत घोषित कर दिया। जबकि शेष घायलों का इलाज बालूमाथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में किया जा रहा है। घायलों में मनोहर नायक की स्थिति को गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए रांची रिम्स रेफर कर दिया गया हैँ।

मिली जानकारी के अनुसार सभी लोग ऑटो पर सवार होकर चतरा जिले के लावालोंग थाना क्षेत्र अंतर्गत कल्याणपुर में फुटबॉल टूर्नामेंट खेलने गये थे। फुटबॉल टूर्नामेंट खेलकर सभी देर शाम अपने घर लौट रहे थे। इसी दौरान ओल्हेपाट ग्राम स्थित झिकिया पुल के पास मवेशी बचाने के क्रम में ऑटो दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस घटना में एक युवक की भी मौत हो गयी है।

इधर इस घटना के बाद से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। वहीं बालूमाथ थाना पुलिस बालूमाथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचकर मामले की छानबीन कर रही है।

Latehar Balumath News Today