Breaking :
||KIDZEE लातेहार के बच्चों ने मतदाताओं से की अपील- पहले मतदान, फिर कोई काम||पलामू में शौच के लिए निकली नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म, चार आरोपी गिरफ्तार||लातेहार अनुमंडल क्षेत्र में चुनाव के मद्देनजर चार जून तक धारा 144 लागू||विधायक लोबिन हेम्ब्रम झामुमो से निष्कासित, कार्यकताओं को दिग्भ्रमित करने का आरोप||टेंडर घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपी आलमगीर आलम का मंत्री पद से इस्तीफा||झारखंड के सरकारी स्कूलों में अब सात जून तक रहेगी गर्मी की छुट्टी, आदेश जारी||पलामू: ऑनर किलिंग में घायल अधेड़ की 20 दिन बाद रांची में इलाज के दौरान मौत||लातेहार: खातों का ऑडिट नहीं कराने वाले छह प्रत्याशियों को दिया गया नोटिस||पलामू ACB की कार्रवाई, नौ हजार घूस लेते शिक्षा विभाग का BPO गिरफ्तार||महिला कैदी ने जेल के दो कर्मियों पर लगाया दुष्कर्म का आरोप, महिला आयोग को लिखा पत्र
Saturday, May 18, 2024
BIG BREAKING - बड़ी खबरपलामू प्रमंडललातेहारहेरहंज

लातेहार: हेरहंज में बेल्ट के सहारे लटके मिले शव की गुत्थी पुलिस ने सुलझायी, महिला समेत पांच गिरफ्तार

नितीश कुमार यादव/हेरहंज

लातेहार : हेरहंज थाना क्षेत्र के मेराल गांव स्थित मध्य विद्यालय के पास रामबिलास गंझू के घर से पांच सितंबर को बेल्ट के सहारे लटकते मिले शव की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। पुलिस ने इस हत्याकांड में शामिल एक महिला समेत पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।

प्रेस वार्ता में जानकारी देते हुए पुलिस निरीक्षक शशिरंजन कुमार ने बताया कि 5 सितंबर को मेराल गांव के मध्य विद्यालय के समीप रामबिलास गंझू के घर से बेल्ट के सहारे लटका हुआ एक अज्ञात युवक का शव पुलिस ने बरामद किया था। उसकी पहचान गुंजर गंझू पिता सुधु गंझू ग्राम मुरगांव थाना बालूमाथ के रूप में की गयी। जिसके बाद मृतक के पिता के लिखित आवेदन के आधार पर हेरहंज थाना कांड संख्या 42/2023 दिनांक 05/09/2023 धारा 302,201 भादवि के तहत साक्ष्य छुपाने की नियत से हत्या कर फांसी पर लटकाने के आरोप में अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया।

लातेहार, पलामू और गढ़वा की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

घटना की जांच के दौरान यह बात सामने आयी कि घटना के दिन मेराल निवासी मंजू देवी को मृतक की मोटरसाइकिल की चपेट में आने से मामूली चोट आयी थी। जिसके बाद घायल मंजू देवी, पति फूलदेव लोहरा, पुत्र बिनोद लोहरा उर्फ गूंगा और मंजू देवी के भतीजे राजू लोहरा और मंगरू लोहरा लगातार मृतक के साथ मारपीट कर रहे थे और पैसे की मांग कर रहे थे। मृतक की मोटरसाइकिल और मोबाइल भी मंजू देवी ने छीन लिया था। उसी दिन रात्रि लगभग 11 बजे जब उक्त सभी व्यक्तियों द्वारा मृतक की पिटायी की जा रही थी। इसी क्रम में उनकी मौत हो गयी थी। इसके बाद साक्ष्य छुपाने की नियत से शव को रामबिलास गंझू के घर की छत पर मृतक के बेल्ट के सहारे ही लटका दिया।

मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक अंजनी अंजन के निर्देशानुसार पुलिस निरीक्षक शशिरंजन कुमार के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। जिसमें गठित टीम ने छापेमारी की और आरोपियों के पास से पुलिस ने मृतक की मोटरसाइकिल जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर जेएच 19 ए-0276 और एंड्रॉइड मोबाइल भी बरामद कर लिया। शव को छत पर चढ़ाने में प्रयुक्त नायलॉन की रस्सी, भगवा रंग का तौलिया, मृतक के काले जूते और काली टी-शर्ट बरामद कर ली गयी।

इस छापेमारी टीम में पुलिस इंस्पेक्टर शशि रंजन कुमार, थाना प्रभारी शुभम कुमार, सब इंस्पेक्टर विश्वजीत कुमार तिवारी, सूबेदार सिंह, एएसआई सुबोध कुमार सिंह, सुरेश कुमार सिंह व सशस्त्र बल शामिल थे।

Latehar herhanj News Today